KXIPvsRR : शारजाह में आया मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का तूफान, IPL 2020 का सबसे बड़ा स्‍कोर

मयंक अग्रवाल के 106 और कप्तान लोकेश राहुल के 69 की पहले विकेट के लिए की गई 183 रनों की साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बना आईपीएल 2020 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Mayank agarwal

Mayank agarwal ( Photo Credit : IANS)

Advertisment

Mayank Agarwal KL Rahul Partnership : मयंक अग्रवाल के 106 और कप्तान लोकेश राहुल के 69 की पहले विकेट के लिए की गई 183 रनों की साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 223 रन बना आईपीएल 2020 का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया. मयंक अग्रवाल का यह आईपीएल में पहला शतक और सर्वोच्च स्कोर भी है. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 89 रन था जो उन्होंने इसी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए थे. वहीं कप्तान राहुल ने पिछले मैच में शतक जमाया था और उन्होंने आज अपनी पारी वहीं से शुरू की जहां से उन्होंने पिछले मैच में छोड़ी थी. और उनसे दो कदम आगे रहे मयंक अग्रवाल निकले. जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया कोई भी उन्हें परेशान नहीं कर पाया.

यह भी पढ़ें ः KXIPvsRR : मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने तोड़ दिए रिकार्ड, यहां देखिए

इन दोनों ने टीम को मिलकर तेज और शुरुआत देते हुए 10 ओवरों में टीम को 110 के स्कोर तक पहुंचा दिया. दोनों ने इस मैदान की छोटी बाउंड्रीज का भरपूर फायदा उठाया. मयंक अग्रवाल ने श्रेयस गोपाल द्वारा फेंके गए नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का मार अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल ने भी 12वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया. राजस्थान के गेंदबाज इन दोनों का तोड़ नहीं निकाल पा रहे थे और लगातार रन खा रहे थे. मयंक ने गोपाल की गेंद पर चौका मार 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया. यह साझेदारी टॉम कुरैन ने तोड़ी. उन्होंने मयंक अग्रवाल को संजू सैमसन के हाथों कैच कराया. मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल की साझेदारी आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी और पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. मयंक ने महज 50 गेंदें खेली और आठ चौकों के साथ सात छक्के लगाए. राहुल को अंकित राजपूत ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर गोपाल के हाथों कैच करा पंजाब को दूसरा झटका दिया. राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में सात चौके और एक छ्क्का शामिल रहा.

यह भी पढ़ें ः Mayank Agarwal और KL Rahul की IPL इतिहास की छठी सबसे बड़ी साझेदारी

राहुल और मयंक ने रविवार को आईपीएल में पहले विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो के नाम आईपीएल में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड है जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 31 मार्च 2019 को बनाया था. इन दोनों ने बेंगलोर के खिलाफ 185 रनों की साझेदारी की. दूसरे नंबर पर क्रिस लिन और गौतम गंभीर द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए की गई 184 रनों की साझेदारी है. मयंक अग्रवाल और राहुल ने हालांकि एडम गिलक्रिस्ट और पॉल वलथाटी के बीच 2011 में पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए की गई 132 रनों की साझेदारी के रिकार्ड को भी तोड़ दिया. अब इन दोनों के नाम पंजाब के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड हो गया है. ग्लैन मैक्सवेल 13 रन बनाकर नाबाद रहे. निकोलस पूरन भी आठ गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से 25 रन बनाकर नाबाद लौटे.

Source : IANS

kl-rahul mayank-agarwal kings-xi-punjab kxip kings-eleven-punjab kxipvsrr rrvskxip
Advertisment
Advertisment
Advertisment