Lance Klusener : लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को पिछले मैच में कप्तान केएल राहुल पर भड़कते देखा गया था. इसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे कि केएल आने वाले सीजन में LSG की कप्तानी छोड़ सकते हैं. लेकिन, अब फ्रेंचाइजी की तरफ से संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुए मामले पर आधिकारिक बयान आ गया है. टीम के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनकर का कहना है कि ऐसी चीजें वह पसंद करते हैं...
क्या बोले लांस क्लूजनर?
लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना आज 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है. इस मैच से पहले LSG के असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच हुए मामले पर प्रतिक्रिया दी. उनका कहना है कि क्रिकेट लवर्स के बीच इस तरह की चीजें होती रहती हैं. क्लूजनर ने कहा, "कप्तानी में बदलाव को लेकर अब तक कोई बात नहीं हुई है. मुझे नहीं लगता कि अगर 2 क्रिकेट लवर्स के बीच कोई मजबूत बहस हो, तो इसमें कुछ गलत है. मुझे तो इसमें कोई प्रॉब्लम नहीं लगती. हमारे लिए बस यह ऐसा था कि चाय के कप में उबाल आ गया था. हम इस तरह की मजबूत चर्चा को पसंद करते हैं. मुझे लगता है कोई भी टीम ऐसे ही बेहतरह बनती है. हमारे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है."
आपको बता दें, SRH के साथ खेले गए मैच में लखनऊ को 10 विकेट से हार मिली थी. उस मैच में हारने के बाद डगआउट में फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका को केएल राहुल से अग्रेसिवली बात करते देखा गया था. भले ही सुनाई नहीं दे रहा था कि दोनों के बीच क्या बातें हो रही हैं, लेकिन अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं था कि गोयनका केएल पर भड़क रहे हैं.
केएल राहुल के गेम पर क्या बोले?
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए पिछले मुकाबले में केएल राहुल ने 33 गेंद पर 29 रन की बहुत ही धीमी पारी खेली थी. अपनी उस पारी के बाद केएल को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि, असिस्टेंट कोच लांस क्लूजनर ने केएल का समर्थन करते हुए कहा, "मेरे हिसाब से हर खिलाड़ी का स्टाइल अलग होती है और केएल राहुल की खेलने की स्टाइल अलग है, जो उसे एक शानदार खिलाड़ी बनाती है. मुझे लगता है कि IPL 2024 उसके लिए मुश्किल रहा है क्योंकि हम एक छोर से विकेट गिराते गए. जिससे वो खुलकर खेल नहीं पाया. उसको पारी रिबिल्ड करने के बारे में सोचना पड़ा. केएल राहुल के इर्द-गिर्द एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
Source : Sports Desk