IPL 2023 में अब तक एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. आज 43वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ अब ज्यादा दूर नहीं है, ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में बेस्ट के साथ उतरकर हर हाल में जीतना चाहेंगी. एक ओर जहां, लखनऊ की टीम पिछला मैच जीतकर आ रही है, तो वहीं RCB घरेलू मैदान पर KKR के हाथों हारकर आ रही है. तो आइए मैच शुरू होने से पहले मौसम, पिच, प्लेइंग-XI सहित सभी जरूरी जानकारी बताते हैं...
कैसी रहेगी इकाना की पिच
LSG vs RCB का मैच आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि पिच की बात करें, तो पिच पर स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों के लिए मददगार रहेगी. अब तक IPL 2023 में इस मैदान पर 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि 2 मैचों में चेजिंग टीम ने जीत दर्ज की है.
संभावित प्लेइंग-XI
LSG प्लेइंग-XI : काइल मेयर्स, केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (wk), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान.
RCB प्लेइंग-XI : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (wk), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.
फैंटसी प्लेइंग-XI
विकेटकीपर: दिनेश कार्तिक, केएल राहुल
बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, काइल मेयर्स
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), क्रुणाल पांड्या
गेंदबाज: मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई मार्क वुड
कैसा रहेगा मौसम का हाल ?
LSG vs RCB के बीच खेले जाने वाले मैच पर बारिश के बादल मंडरा रहे हैं. असल में भारत में इस वक्त कई इलाकों में बारिश हो रही है और लखनऊ में भी मौसम बना हुआ है. अब यदि मौसम के पूर्वानुमार पर गौर करें, तो शाम से रात तक 38 - 44% तक बारिश के चांसेस हैं. अब यदि बारिश इस मैच को खराब करती है, तो दोनों ही टीमों के बीच 1-1 अंक बंट जाएंगे.
Source : Sports Desk