आईपीएल में आज एक बार फिर दो दिग्गज टीमें आमने सामने हैं. एक तरफ है रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस, वहीं उनके सामने है केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब. आज का मैच काफी रोचक होने की संभावना है. एक तरफ रोहित शर्मा चार बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं, वहीं केएल राहुल पहली बार अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं, लोकेश राहुल की कोशिश होगी कि पहली बार की कप्तानी में वे कमाल करें और आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करें, जो अभी तक उनकी टीम कभी भी नहीं जीत पाई है. आईपीएल में किंग्स 11 पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 24 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें से 13 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं, जबकि किंग्स 11 पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते हैं. किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल 2019 में हुए आईपीएल के 12वें सीजन में खेला गया था, जिसमें मुंबई इंडियंस ने पंजाब को तीन विकेट से हरा दिया था.
Source : Sports Desk