इससे पहले बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग करने आए पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने तेज शुरुआत दिलाई. खास तौर पर पृथ्वी शॉ ने तो पंजाब के बल्लेबाजों की बखिया की उधेड़ कर रख दी. हालांकि 17 गेंद में 32 रन बनाने के बाद पृथ्वी शॉ आउट हो गए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा. इसके बाद आए स्टीव स्मिथ, जो दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे. हालांकि वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नौ रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद आए कप्तान ऋषभ पंत. शिखर धवन और पंत ने टीम को जीत की ओर अग्रसर किया. इस बीच शिखर धवन अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन 92 रन के कुल स्कोर पर रिचर्डसन ने उन्हें चलता कर दिया. जीत की ओर जा रही दिल्ली कैपिटल्स के लिए यहां कुछ मुश्किल हुई. अब पंत का साथ देने मार्कस स्टॉयनिस क्रीज पर आ चुके थे. मार्कस स्टॉयनिस ने टीम के लिए तेजी से रन बनाए और टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचा ही दिया था. लेकिन जब टीम को 16 रन बनाने थे, तभी कप्तान रिषभ पंत आउट हो गए. इसके बाद आए ललित यादव और स्टॉयनिस ने टीम को जीत दिला दी.
Source : Sports Desk