आईपीएल अब अपने चरम पर पहुंच रहा है क्योंकि हर रोज हाई वोल्टेज मैच देखने को मिल रहे हैं. पहले मैच से 8वें मुकाबले तक सभी जीत के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. अब भिड़ंत दो शानदार टीम किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाली है. राजस्थान ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर इरादें साफ कर दिए हैं जबकि लोकेश राहुल ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. हमेशा की तरह इस मैच का लाइव टेलिकास्ट भी फैंस देख सकते हैं जिसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं.
इस तरह क्रिकेट फैंस IPL को देख सकते हैं
साल 2008 की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स और इंडियन प्रीमियर लीग में अपना दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाला है. इसका लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होने वाला है इसके अलावा फैंस इसको लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं. लाइव स्ट्रीमिंग के लिए क्रिकेट फैंस हॉटस्टार ऐप और रिलायंस जियो के साथ एयरटेल पर भी इसका आनंद उठा सकते हैं.
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मारकंडे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रोबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन।
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
Source : Sports Desk