इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 11वें संस्करण में गुरुवार को मोहाली में आईएस बिंद्रा स्टेडियम में सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए क्रिस गेल ने तूफानी शतकीय पारी खेली। गेल ने नाबाद 104 रन (63 गेंद, एक चौका, 11 छक्के) बनाए, जिसकी बदौलत पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 193 रन का स्कोर खड़ा किया।
मैच में पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। सनराइजर्स के सामने 194 रनों का विशाल लक्ष्य है। टीम ने 13 ओवर में बाद मात्र 96 रन ही बनाए हैं।
ऋद्धिमान साहा और यूसुफ पठान आउट हुए हैं, जबकि शिखर धवन को चोट के कारण रिटायर होना पड़ा है। केन विलियमसन और मनीष पांडे क्रीज पर थे, लेकिन विलियमसन 54 रन बनाकर आउट हो गए। पांडे और शाकिब अल हसन अंत तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन पंजाब 15 रनों से मैच जीत गई।
IPL LIVE अपडेटस:
# पंजाब किंग्स इलेवन 15 रनों से जीती
# 20 ओवर में हैदराबाद ने बनाए 178/4
#17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 147/4
# शाकिब अल हसन क्रीज पर, 17 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 134/4
# हैदराबाद को चौथा झटका, दीपक हुड्डा 5 रन बनाकर आउट
# दीपक हुड्डा क्रीज पर, 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 118/3
# हैदराबाद को लगा तीसरा झटका, 54 रन बनाकर विलियमसन आउट
# 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 100/2
# 12वें ओवर में एक बार फिर मोहित के हाथों में गेंदबाजी
# मुजीब के हाथों में गेंदबाजी की कमान, 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 82/2
# 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 72/2
# 9वें ओवर में मुजीब उर रहमान के हाथों में गेंदबाजी की कमान
# 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 57/2
# मनीष पांडे क्रीज पर, 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 40/2
# हैदराबाद को दूसरा झटका, युसूफ पठान 19 रन बनाकर आउट
# मोहित के हाथों में गेंदबाजी की कमान
# 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 29/1
# एंड्रयू टाई के हाथों में गेंदबाजी की कमान
# युसूफ पठान और विलियमसन क्रीज पर, 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 22/1
# 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 19/1
# हैदराबाद को लगा पहला झटका, ऋद्धिमान साहा हुए आउट
# सनराइजर्स की बैटिंग शुरू, साहा और विलियमसन क्रीज पर
# पंजाब की पारी खत्म, हैदराबाद को दिया 194 रनों का लक्ष्य
# 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 194/3
# क्रिस गेल के 100 रन पूरे, जड़ा इस सीजन का पहला शतक
# एरॉन फिंच और गेल क्रीज पर, 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 174/3
# पंजाब को लगा तीसरा झटका, करुण नायर 31 रन बनाकर आउट
# 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 164/2
# जॉर्डन के हाथों में गेंदबाजी की कमान
# 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 151/2
# क्रिस गेल का कहर, 50 गेंदों पर बनाए 83 रन
# एक बार फिर गेंदबाजी की कमान सिद्धार्थ कौल के हाथों में
# 14 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 132/2
# क्रिस गेल ने लगातार मारे चार छक्के, स्कोर 129/2
# राशिद के हाथों में गेंदबाजी की कमान
# गेल का अर्धशतक पूरा, 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 104/2
# 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 84/2, करुण नायर और क्रिस गेल क्रीज पर
# पंजाब को लगा दूसरा झटका, मयंक अग्रवाल 18 रन बनाकर आउट
# शाकिब अल हसन की गेंदबाजी, 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 82/1
# 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 68/1
# मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी करने आए, स्कोर 61/1
# पंजाब का पहला विकेट गिरा, के एल राहुल 53 रन पर आउट
# गेंदबाजी की कमान एक बार फिर राशिद खान के हाथों में
# हुड्डा की गेंदबाजी, 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 51/0
# 5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 49/0
# चौथे ओवर में गेंदबाजी की कमान सिद्धार्थ कौल के हाथों में
# 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 38/0
# गेल ने अब तक 13 गेदों में 20 और राहुल ने 13 गेदों में 7 रन बनाए
# चौथे ओवर में गेंदबाजी की कमान राशिद खान के हाथों में
# 3 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 25/0
# तीसरे ओवर की कमान एक बार फिर जॉर्डन के हाथों में
# 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 13/0
# जॉर्डन ने शानदार गेंदबाजी की, दूसरे ओवर से आए मात्र 8 रन
# दूसरे ओवर की कमान जॉर्डन के हाथों में
# भुवनेश्वर ने शानदार गेंदबाजी की, पहले ओवर से आए मात्र 1 रन
# पंजाब की ओर से के एल राहुल और गेल की जोड़ी बल्लेबाजी करने उतरी है
# हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने गेंदबाजी की शुरुआत की
# किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, पहले बैटिंग का फैसला
टीमें :
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, युवराज सिंह, एरॉन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, एंड्रयू टाई, मोहित शर्मा और मुजीब उर रहमान।
हैदराबाद : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शिखर धवन, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, युसूफ पठान, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल और क्रिस जॉर्डन।
ये भी पढ़ें: जोंटी रोड्स ने सुरेश रैना से पूछा हालचाल, तो दिया ये इमोशनल जवाब
Source : News Nation Bureau