MI Vs KKR Live: मुंबई ने कोलकाता को 10 से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ...

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
MI VS KKR IPL 2021

MI के रणबांकुरे और KKR के राइडर्स होंगे आमने सामने( Photo Credit : @IPL)

Advertisment

आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एम पी. चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को आरसीबी के हाथों मैच के अंतिम क्षणों में हार का समाना करना पड़ा था, लेकिन मुंबई की बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. क्रिस लिन, ईशान किशन और सूर्य कुमार यादव बढ़िया लय में दिख रहे हैं. बॉलिंग में भी मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह, मार्को जेनसन और ट्रेंट बोल्ट के रूप में बेहतरीन विकल्प हैं. वहीं, हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने जीत के लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन बायो सिक्योर बबल में हो रहा है. इस बार भी दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं है और बिना दर्शकों के ही मैच खेलें जाएंगे. मैच के Live Score के लिए आप जुड़ें रहिए Newsnationtv.com के साथ....

 

HIGHLIGHTS

  • केकेआर और एमआई के बीच मैच आज
  • दोनों टीम जीत की करेंगी भरपुर कोशिश
  • मैच एम पी. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

 

  • Apr 13, 2021 23:26 IST

    एक समय जब केकेआर को 30 गेंदों में 31 रनों की दरकार थी और रसल मैदान पर थे तब ऐसा लगा की मैच एक-दो ओवर रहते खत्म हो जाएगा. पर बुमराह, बोल्ट और किफायती क्रुणाल की सटीक गेंदबाज़ी के सामने किसी की एक ना चली और कोलकाता को फिर एक बार चखना पड़ा मुंबई के खिलाफ हार का स्वाद. इस जीत के साथ डिफेंडिंग चैम्पियन्स प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर



  • Apr 13, 2021 23:26 IST

    राहुल चाहर ने 4 विकेट झटक कर जिस कम्बैक की नीव रखी थी, उसे पूरे गेंदबाज़ी क्रम ने साथ आकर पूरा किया और टीम को एक यादगार जीत दिलाई. कम्बैक कर शानदार जीत के साथ मुंबई इंडियंस की इस टीम ने दर्शाया कि क्यों वह एक चैम्पियन टीम है. 



  • Apr 13, 2021 23:22 IST

    मुंबई इंडियंस ने केकेआर को हराकर आईपीएल 2021 के सीजन में आपना जीत का खाता खोला. इस जीत में मुंबई के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि केकेआर ने सीजन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.



  • Apr 13, 2021 23:20 IST

    मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 10 रनों से हरा दिया है. दरअसल, आखिरी गेंद पर केकेआर को जीत के लिए 11 न की जरूरत थी, लेकिन ट्रेट बोल्ट की गेंद को हरभजन मार नहीं सके और कोई रन नहीं बना. जिसके बाद मुंबई यह मैच जीत गई.



  • Apr 13, 2021 23:17 IST

    MI Vs KKR Live: मुंबई ने कोलकाता को 10 से हराया



  • Apr 13, 2021 23:13 IST

    MI Vs KKR Live: केकेआर को लगा 6वां झटका, आंद्रे रसल आउट



  • Apr 13, 2021 23:09 IST

    MI Vs KKR Live: कोलकाता ने बनाए 19 ओवर में 138 रन, 5 विकेट



  • Apr 13, 2021 23:04 IST

    MI Vs KKR Live: कोलकाता ने बनाए 18 ओवर में 134 रन, 5 विकेट



  • Apr 13, 2021 23:02 IST

    MI Vs KKR Live: कोलकाता ने बनाए 17 ओवर में 132 रन, 5 विकेट



  • Apr 13, 2021 22:53 IST

    MI Vs KKR Live: कोलकाता ने बनाए 16 ओवर में 123 रन, 5 विकेट



  • Apr 13, 2021 22:50 IST

    कोलकाता ने बनाए 15 ओवर में 122 रन, 5 विकेट



  • Apr 13, 2021 22:49 IST

    क्रुणाल पांड्या की गेंद पर शाकिब अल हसन ने सूर्यकुमार यादव को कैच थमा दिया. इसी के साथ केकेआर को पांचवां झटका लगा.



  • Apr 13, 2021 22:45 IST

    नीतीश राणा आउट, KKR का चौथा विकेट गिरा



  • Apr 13, 2021 22:33 IST

    कप्तान मोर्गन आउट, KKR का तीसरा विकेट गिरा



  • Apr 13, 2021 22:31 IST

    KKR के 100 रन पूरे, दो विकेट गिरे



  • Apr 13, 2021 22:21 IST

    राहुल ने राहुल को किया आउट, KKR के दो विकेट गिरे



  • Apr 13, 2021 22:12 IST

    KKR का पहला विकेट गिरा, गिल आउट, स्कोर 72/1



  • Apr 13, 2021 22:00 IST

    KKR ने पूरे किए 50 रन, गिल और राणा क्रीज पर 



  • Apr 13, 2021 21:29 IST

    MI के स्कोर का पीछा करने उतरी KKR की टीम 



  • Apr 13, 2021 21:23 IST

    इससे पहले मुंबई इंडियंस की इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले मैच में शानदार 49 रन की पारी खेलने वाले क्रिस लिन को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला और उनकी जगह क्विंटन डिकॉक को टीम में शामिल किया गया. डिकॉक और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए आए, लेकिन डिकॉक जल्दी ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने छह गेंद में दो ही रन बनाए. इसके बाद नंबर तीन पर आए सूर्य कुमार यादव ने आते ही अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की. उन्होंने अपना खाता ही चौके से खोला और इसके बाद तेजी से रन बनाते रहे. इस बीच रोहित शर्मा खामोशी से खेलते रहे. सूर्य कुमार यादव आउट होने से पहले 56 रन की पारी खेल गए. इस दौरान उन्होंने मात्र 36 गेंदों का सामना किया. सूर्य कुमार यादव ने सात चौके और दो छक्के मारे. इसके बाद आए ईशान किशन भी एक ही रन बनाकर आउट हो गए. इसके कुछ ही देर बाद 15 रन बनाकर हार्दिक पांड्या भी चलते बने. इसके बाद कीरोन पोलार्ड को भी आंद्रे रसेल ने आउट कर दिया और इसी के साथ टीम के बड़े स्कोर की संभावना भी खत्म हो गई. 



  • Apr 13, 2021 21:23 IST

    आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में आज मुंबई इंडियंस और केकेआर आमने सामने हैं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 152 रन बना लिए हैं. अब कोलकाता नाइटराइडर्स को ये मैच जीतना है तो 153 रन ही बनाने होंगे. ये आईपीएल 14 में इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला है. इससे पहले मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच हारकर और केकेआर की टीम अपना पहला मैच जीतकर खेल रही है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. टीम की कोशिश होगी कि ये मैच जीता जाए, वहीं केकेआर आईपीएल 14 की प्वाइंट्स टेबल में आज का मैच जीतकर टॉप पर पहुंचना चाहेगी. केकेआर के सामने बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं है, टीम के पास अच्छी खासी लंबी बैटिंग लाइनअप है, ऐसे में ये मैच काफी रोचक होने की संभावना बनी हुई है. 



  • Apr 13, 2021 21:14 IST

    मुंबई इंडियंस ने दस विकेट पर बनाए 152 रन



  • Apr 13, 2021 21:11 IST

    मुंबई इंडियंस के 150 रन पूरे, आठ विकेट गिरे



  • Apr 13, 2021 21:01 IST

    मुंबई इंडियंस के सात विकेट गिरे, स्कोर 126 रन



  • Apr 13, 2021 20:59 IST

    पोलार्ड को रसेल ने भेजा पवेलियन, मुंबई का स्कोर 125/6



  • Apr 13, 2021 20:53 IST

    हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर आउट, MI का स्कोर 123/5



  • Apr 13, 2021 20:24 IST

    सूर्या के बाद ईशान किशन भी आउट, मुंबई की टीम अब संकट में



  • Apr 13, 2021 20:22 IST

    मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है. सूर्य कुमार यादव आउट हो गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा अभी टीम में हैं. 



  • Apr 13, 2021 20:16 IST

    मुंबई ने 10 ओवर में बनाए 81 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 20:06 IST

    मुंबई ने 8 ओवर में बनाए 64 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 20:01 IST

    मुंबई ने 7 ओवर में बनाए 48 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 19:56 IST

    मुंबई ने 6 ओवर में बनाए 42 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 19:56 IST

    पैट कमिंस को सूर्य कुमार ने प्वॉइंट के ऊपर से मारा चौका



  • Apr 13, 2021 19:51 IST

    मुंबई ने 5 ओवर में बनाए 37 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 19:48 IST

    मुंबई ने 4 ओवर में बनाए 28 रन, 1 विकेट



  • Apr 13, 2021 19:44 IST

    मुंबई ने 3 ओवर में बनाए 24 रन, क्विंटन डिकॉक आउट



  • Apr 13, 2021 19:42 IST

    क्विंटन डिकॉक के आउट होने के बाद सूर्य कुमार यादव क्रीज पर आए. आते ही सूर्य कुमार ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी हैं.



  • Apr 13, 2021 19:39 IST

    मुंबई को 10 रन पर लगा पहला झटका, क्विंटन डिकॉक आउट



  • Apr 13, 2021 19:38 IST

    मुंबई का पहला विकेट गिरा, क्विंटन डिकॉक 2 रन बना कर आउट. 



  • Apr 13, 2021 19:37 IST

    रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत की.



  • Apr 13, 2021 19:35 IST

    मुंबई ने 1 ओवर में बनाए 3 रन. हरभजन सिंह ने केकेआर की तरफ से पहला ओवर फेंका.



  • Apr 13, 2021 19:10 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला किया है



  • Apr 13, 2021 19:09 IST

    कोलकाता नाइट राइडर्स - ओएन मॉर्गन, नितीश राणा, शुभमान गिल, राहुल त्रिपठी, दिनेश कार्तिक शाकिब अल हसन, आंद्रे रसल, पेट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, वरूण चक्रवर्ती



  • Apr 13, 2021 19:09 IST

    मुंबई इडियंस - रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, मार्को यानसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह



kolkata-knight-riders mumbai-indians-live-score playing-11 live-updates-ipl-2021 kkr-vs-mi-team-prediction kkr-vs-mi-live players-list kolkata-knight-riders-vs-mumbai-indians-live-score
Advertisment
Advertisment
Advertisment