IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी से LSG की रिटेंशन लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है. 31 तारीख को टीम की ये लिस्ट बीसीसीआई तक पहुंच जाएगी. तमाम रिपोर्टों से यह स्पष्ट हो गया है कि टीम केएल राहुल को रिटेन नहीं करने जा रही है लेकिन साथ ही टीम ने एक ऐसे ऑलराउंडर को भी रिटेन नहीं करने का फैसला किया है जो पिछले 3 साल से लगातार उसे मैच जीताता रहा है.
5 खिलाड़ी हो रहे रिटेन, राहुल के साथ ये दिग्गज भी रिलीज
ईएसपीएन के मुताबिक एलएसजी निकोलस पूरन, मयंक यादव, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान को रिटेन करने जा रही है लेकिन केएल राहुल के साथ ही एलएसजी अनुभवी ऑलराउंडर मार्क्स स्टॉयनिस को भी रिलीज करने जा रही है. एलएसजी का ये हैरानी भरा फैसला है.
पिछले सीजन रहा था शानदार प्रदर्शन
मार्क्स स्टॉयनिस टी 20 फॉर्मेट के दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं. वे दुनिया भर की टी 20 लीग में खेलते हैं और अपने तूफानी गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को मैच जीताते हैं. अगर एलएसजी के लिए आईपीएल 2024 में उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो 14 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 147 से उपर की स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे. साथ ही 4 विकेट भी झटके थे. इस प्रदर्शन के बाद भी उन्हें टीम द्वारा रिटेन नहीं करना हैरानी भरा है.
LSG के लिए प्रदर्शन
2016 से आईपीएल का हिस्सा मार्क्स स्टॉयनिस 2022 से एलएसजी के साथ जुड़े हुए हैं. 2022 की मेगा नीलामी में उन्हें टीम ने 10 करोड़ में खरीदा था. 2022 से 2024 के बीच इस खिलाड़ी ने एलएसजी के लिए 40 मैचों में 5 अर्धशतक और 1 शतक लगाते हुए 952 रन बनाए हैं साथ ही 13 विकेट लिए हैं. वहीं ओवर ऑल IPL करियर पर नजर डालें तो 96 मैचों में 1 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए 1866 रन बनाने के अलावा उन्होंने 43 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गलती से खरीदे गए इस खिलाड़ी को रिटेन करने जा रही है PBKS! करोड़ों लुटाने को तैयार
ये भी पढ़ें- Video: चापलूसी कर कप्तान बने हैं मोहम्मद रिजवान, देखिए किस तरह पीसीबी अध्यक्ष की कर रहे हैं सेवा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 31 अक्टूबर को 20 लाख से सीधे करोड़पति बनेंगे ये 6 युवा खिलाड़ी, PBKS के 2 खिलाड़ी शामिल