LSG Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. बीसीसीआई (BCCI) के साथ सभी टीमों ने अपनी प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है. दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होना है. और सभी टीम के मालिक चाहेंगे कि इस ऑक्शन में अपनी टीम को मजबूत किया जाए. सभी टीमों ने अपने टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है. आज हम आपको बताते हैं लखनऊ सुपरजाइंट्स किन खिलाड़ियों को इस ऑक्शन में टारगेट कर सकती है, जिससे उसकी मजबूती और ज्यादा बढ़ जाए. इस सीजन एक बार फिर से टीम की नजर इस साल पहले आईपीएल ट्रॉफी पर है. आपको बताते चलें कि टीम पिछले ही सीजन आईपीएल में आई थी. हालांकि टीम ने एवरेज ही खेल दिखाया था. अब केएल राहुल की टीम धूम मचाने को तैयार है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!
सैम बिलिंग्स
सैम बिलिंग्स इंग्लैंड के शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज हैं. कोलकाता की टीम से पिछले सीजन तक खेलते हुए नजर आते थे. पर इस बार टीम ने उन्हें अपने साथ नहीं जोड़ा है. ऐसे में लखनऊ की टीम एक विकेट कीपर बल्लेबाज पर अपनी नजर बना कर रखी है. सैम बिलिंग्स के आईपीएल करियर की बात करें तो 30 मैचों में 503 रन बना चुके हैं. इसमें उनका सर्वोंच्च स्कोर 56 का रहा है. अब देखने वाली बात होती है कि केएल राहुल का ये फैसला कितना ठीक होता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...
मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल लखनऊ की टीम के दूसरे टारगेट प्लेयर्स हैं. पिछले सीजन तक पंजाब के लिए कप्तानी करने वाले मयंक इस सीजन दूसरी टीम के साथ खेलते हुए नजर आ सकते हैं. देखने वाली बात होती है कि लखनऊ का फैसला कितना टीम के हित में जाता है. आईपीएल करियर की बात करें तो 123 मैचों में 2331 रन बना चुके हैं.