CSK vs LSG IPL 2022 : आईपीएल 2022 की शुरुआत शानदार रही है. आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ का मुकाबला खेला जाएगा. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को जोरदार टक्कर दी थी हालांकि मैच केएल राहुल की टीम अपने नाम नहीं कर सकी थी. वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स भी अपना पहला मैच गंवा बैठी थी. अभी देखने वाली बात होगी इन दोनों टीमों में अपनी जीत का खाता आज कौन खुल पाता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : हार्दिक को लग सकता है झटका, गुजरात की टीम खतरे में!
ताकत की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स की ताकत महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और मोईन अली (Moeen Ali) है. मोईन अली पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से नहीं खेल पाए थे. वीजा में देरी के चलते उन्हें कोरोना के नियम के तहत 3 दिन का क्वॉरेंटाइन रहना पड़ा था. अब वह क्वॉरेंटाइन पूरा हो चुका है और दूसरे मैच में उम्मीद है कि वो प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाएंगे. वहीं दूसरी तरफ लखनऊ की बात करें तो केएल राहुल पर फिर से सभी की नजर होने वाली हैं. हालांकि राहुल ने मैच में वह शानदार कमाल नहीं कर पाए थे जिसके लिए वह जाने जाते हैं. लेकिन लखनऊ की गेंदबाजी मजबूत नजर आ रही है CSK से तुलना की जाए तो.
अब आपको बताते हैं कि आज इन दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है सबसे पहले बात करते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की.
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, मोइन अली, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (सी), क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यूके), एविन लुईस, मनीष पांडे, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, अवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा.