Lucknow Super Giants vs Delhi Capitals Dream 11 : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 26वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, दिल्ली हर हाल में वापसी करना चाहेगी और लखनऊ जीत का चौका लगाना चाहेगी. लेकिन, अगर आप इस मैच के लिए फैंटसी टीम बनाकर ईनाम जीतना चाहते हैं, तो आपको 11 मैच विनर प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपको आज के मैच में बड़ा ईनाम जिता सकते हैं.
किसे चुने कप्तान और उपकप्तान?
जब भी आप कोई ड्रीम टीम बनाते हैं, तो सबसे जरूरी होता है कि आप अपनी टीम का कप्तान और उपकप्तान किसे बना रहे हैं. ऐसे में यदि आप लखनऊ और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मैच में कैप्टन और वाइस कैप्टन के ऑप्शन देख रहे हैं, तो डेविड वॉर्नर को कप्तान चुन सकते हैं. वॉर्नर भले ही अब तक5 मैचों में 158 रन बना सके हैं. मगर, आज इस खिलाड़ी के चलने की काफी उम्मीद है. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के स्टार फिनिशर रियान पराग को आप उपकप्तान चुन सकते हैं. क्रुणाल आपको अच्छे पॉइंट दिला सकते हैं.
अपनी ड्रीम टीम में इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं :-
कप्तान - डेविड वॉर्नर
उपकप्तान - क्रुणाल पांड्या
विकेटकीपर्स- केएल राहुल, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- ट्रिस्टन स्टब्स, देवदत्त पड्डीक्कल, आयुष बदोनी
ऑलराउंडर्स- अक्षर पटेल, निकोलस पूरन
गेंदबाज- कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई
कैसी रहेगी पिच?
लखनऊ और दिल्ली के बीच मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. शुक्रवार को मौसम गर्म और उमस भरा रहने की उम्मीद जताई गई है. यदि काली मिट्टी की पिच पर मैच हो रहा हो तो फिर बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बढ़ जाती है. इकाना स्टेडियम में रन बनते तो हैं, लेकिन उसके लिए बल्लेबाजों को पिच पर वक्त बिताना पड़ता है. यहां आते ही हिट करना बल्लेबाजों को कई बार भारी पड़ जाता है.
ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.
दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, झाय रिचर्डसन, एनरिक नॉर्टजे, इशांत शर्मा, खलील अहमद.
ये भी पढ़ें : 'मेरे पानी में कुछ मिला के...', भारतीय कुश्ती में फिर बवाल, विनेश फोगाट को है डोपिंग में फंसाए जाने का डर
Source : Sports Desk