Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Pitch Report: आईपीएल 2023 में आज (22 अप्रैल) डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा. आज पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे खेला जाएगा. इस सीजन केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में मौजूद हैं. ऐसे में आज के मैच को जीतकर दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने आप को और मजबूत करना चाहेगी. आइये जानते हैं कि लखनऊ की पिच आज बल्लेबाजों और गेंदबाजों में से किसके लिए मददगार साबित होगी.
आईपीएल के इस सीजन में दोनों टीमें अच्छी फॉर्म में हैं. अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो अभी तक 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें से 4 मैचों में जीत हासिल हुई है वहीं दो में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि गुजरात टाइटन्स अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में जीत दर्ज की है और दो में हार झेलनी पड़ी है.
कैसी होगी लखनऊ की पिच का मिजाज?
आईपीएल 2023 में इकाना स्टेडियम की पिच पर इस सीजन अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं. इस पिच पर पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 121 से लेकर 193 तक का स्कोर बनाया है. ऐसे में यह पिच गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि उम्मीद है कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यहां स्पिनर्स के लिए भी टर्न होगा. तो बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती है. मैच दोपहर में खेला जाएगा, ऐसे में औंस का फैक्टर नहीं होगा.
लखनऊ सुपर जांयट्स बनाम गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जांयट्स- केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई.
गुजरात टाइटंस- ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.