Hardik vs Rahul : IPL 2023 मे कौन सी टीम है बेहतर, गुजरात या लखनऊ!

LSG vs GT, Hardik vs Rahul :आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है.

LSG vs GT, Hardik vs Rahul :आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
lsg vs gt which team is better in ipl 2023 hardik vs rahul

lsg vs gt which team is better in ipl 2023 hardik vs rahul ( Photo Credit : Twitter)

LSG vs GT, Hardik vs Rahul :आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. लीग के शुरू होने की बात करें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू होती हुई नजर आ सकती है. इस बार का आईपीएल फैंस के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल 2023 अपने पुराने रंग में लौट आया है. पिछले सीजन दो नई टीम के आने से इस लीग की लोकप्रियता में उछाल हुआ है. आज आपको बताते हैं इस सीजन आईपीएल 2023 के लिए हार्दिक और राहुल की टीम में कौन सी टीम आगे दिख रही है. 

ऑलराउंडर 

Advertisment

गुजरात की बात करें तो टीम के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं. वहीं लखनऊ की बात करें तो टीम के पास ऑलराउंडर की कमी देखी गई है. मिनी ऑक्शन में भी टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि गुजरात की टीम ऑलराउंडर के मौर्चे पर लखनऊ से बेहतर है. 

ओपनिंग बल्लेबाजी की बात

बल्लेबाजी की बात करें तो लखनऊ टीम के पास शानदार ओपनिंग जोड़ी है. वहीं गुजरात अभी भी रिद्धिमान साहा के ऊपर निर्भर है. बल्लेबाजी में लखनऊ ने बाजी मार ली है.

गेंदबाजी में किसका जोर

गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात के पास राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल प्रमुख खिलाड़ी हैं. वहीं लखनऊ के पास क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड हैं. दोनों में साफ पता चल रहा है कि गुजरात के पास विकल्प लखनऊ के मुकाबले ज्यादा हैं.

लखनऊ संभावित प्लेइंग इलेवन:

क्विंटन डी कॉक (wk), केएल राहुल (c), दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, मोहसिन खान / जयदेव उनादकट।

लखनऊ आईपीएल 2023 टीम :

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज),

बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी

ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक,

गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी)

गुजरात संभावित प्लेइंग इलेवन:

रिद्धिमान साहा (wk), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (c), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, आर. साई किशोर, यश दयाल

गुजरात आईपीएल 2023 टीम

विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल

बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)

ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)

गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद (एएफजी), आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल (आईआरई), शिवम मावी

LSG vs GT latest ipl cricket news latest IPL news ipl-news-in-hindi india ipl news ipl-2023 hardik vs rahul
Advertisment