Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders Live : लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 का 54वां मैच इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 235 रन बनाए हैं. अब लखनऊ को जीतने के लिए 236 रन बनाने होंगे. केकेआर के लिए सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. फिलिप साल्ट ने 32 रनों का योगदान दिया. लखनऊ के लिए नवीन-उल-हक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि युद्धवीर, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही. फिलिप साल्ट और सुनील नरेन के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों साझेदारी हुई. फिर साल्ट को नवीन-उल-हक ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. साल्ट 14 गेंद पर 32 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अंगकृष रघुवंशी और सुनील नरेन ने केकेआर की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर सुनील नरेन को रवि रवि बिश्नोई ने चलता किया.
दूसरे विकेट के लिए सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी के बीच 46 गेंद पर 79 रनों की साझेदारी हुई. सुनील नरेन 39 गेंद में 6 चौके और 7 छक्के की मदद से 81 रन बनाए. इसके बाद आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर नवीन-उल-हक का शिकार बने. फिर अंगकृष रघुवंशी को युद्धवीर ने चलता किया. अंगकृष रघुवंशी 26 गेंद में 32 रन बनाए. इसके बाद रिंकू सिंह 11 गेंद में 16 रन बनाकर चलते बने.
इसके बाद 20वें ओवर नें यश ठाकुर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया. अय्यर 15 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों में 25 रन बनाकर टीम को 225 के स्कोर तक पहुंचाया.