Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Dream11 Prediction : आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. अब यदि आप इस मैच के लिए अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो आपको अच्छे खासे प्वॉइंट्स दिलाकर बड़ी रकम जिताने में मदद कर सकते हैं...
कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की पिच?
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है और ये भी सच है कि बल्लेबाजों को यहां कुछ हद तक संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे में लगभग हर मैच में बन रहे 200 रनों का स्कोर यहां बनना काफी मुश्किल है. मगर, लखनऊ और मुंबई दोनों के पास ही विस्फोटक बल्लेबाजी है, जो बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मददगार साबित हो सकते हैं. आपको बता दें, मुंबई इंडियंस ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं. वहीं, लखनऊ की टीम ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम ( LSG vs MI Dream 11 Prediction ):
कप्तान - केएल राहुल
उपकप्तान - ईशान किशन
विकेटकीपर - निकोलस पूरन,
बल्लेबाज - रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर - मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पांड्या
गेंदबाज - जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, रवि बिश्नोई
यहां देखें लखनऊ और मुंबई की टीम
लखनऊ सुपर जाइंट्स : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, मयंक यादव, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, प्रेरक मांकड़, नवीन-उल-हक, देवदत्त पडिक्कल, अरशद खान, शमर जोसेफ.
मुंबई इंडियंस : इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय, श्रेयस गोपाल, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, शिवालिक शर्मा, अंशुल कंबोज, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका.
Source : Sports Desk