Advertisment

LSG vs MI Head to Head : मुंबई पर भारी पड़ती है लखनऊ की टीम, हेड टू हेड आंकड़ों में ही देख लीजिए

LSG vs MI Head to Head : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला 30 अप्रैल को लखनऊ की इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि दोनों में से किसका पलड़ा भारी रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
LSG vs MI Head to Head

LSG vs MI Head to Head ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Pitch Report : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2024 के 48वें मुकाबले में भिड़ंत होगी. दोनों टीमें 30  अप्रैल को लखनऊ की इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लखनऊ की टीम इस सीजन 9 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस का इस सीजन खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई 9 में से 3 मैच जीतकर 9वें नंबर पर है. दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर है. हालांकि लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन मुंबई के लिए ये आसान नहीं होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. चलिए जानते हैं कि लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज बाजी मारेंगे?

लखनऊ और मुंबई की हेड टू हेड रिकॉर्ड (LSG vs MI Head to Head Records) 

लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस की बात करें हेड टू हेड बात करें तो लखनऊ के आगे मुंबई की ज्यादा नहीं चलती है. दोनों टीमों के बीच अबतक 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 में लखनऊ ने जीत हासिल की है, जबकि एक बार मुंबई ने बाजी मारी है. यानी पलड़ा लखनऊ का भारी है. खास बात ये है कि जब भी दोनों टीमें आमने सामने आई हैं, कभी भी 200 से ज्यादा का स्कोर नहीं बना है. मुंबई ने लखनऊ के सामने अपना सबसे बड़ा स्कोर 199 रन का बनाया है, वहीं लखनऊ ने मुंबई के सामने 182 रन सबसे ज्यादा रन बनाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: Drop-in Pitch क्या होती है जिस पर खेला जाएगा IND vs PAK का मैच? जानें इसकी खास बातें

कैसी रहेगी लखनऊ की पिच? (LSG vs MI Pitch Report)

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. ज्यादातर यहां लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हैं, क्योंकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. गेंदबाजों की बात करें, तो यहां पेसर्स और स्पिनर दोनों को बराबर ही मदद मिलने वाली है. मगर, तेज गेंदबाज यहां अधिक विकेट चटकाते हैं. 

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan : कोलकाता की गर्मी से बेहाल हैं किंग खान, वीडियो में आप भी देखिए उनकी हालत

लोकसभा चुनाव 2024 lucknow-super-giants-vs-mumbai-indians-head-to-head mumbai-indians आईपीएल LUCKNOW SUPER GIANTS LSG vs MI IPL 2024 lsg vs mi LSG vs MI Head to Head LSG vs MI Pitch Report
Advertisment
Advertisment
Advertisment