Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians Pitch Report : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2024 का 48वां मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें 30 अप्रैल को लखनऊ की इकाना स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. लखनऊ की टीम इस सीजन 9 में से 5 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर पांचवे नंबर पर है. वहीं मुंबई इंडियंस का इस सीजन खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई 9 में से 3 मैच जीतकर 9वें नंबर पर है. दोनों ही टीमें टॉप-4 से बाहर है. हालांकि लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है, लेकिन मुंबई के लिए ये आसान नहीं होने वाला है. दोनों ही टीमें इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेंगी. चलिए जानते हैं कि लखनऊ की पिच पर बल्लेबाज या फिर गेंदबाज बाजी मारेंगे?
कैसी रहेगी लखनऊ की पिच? (LSG vs MI Pitch Report)
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है, क्योंकि ये पिच गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. ज्यादातर यहां लो स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हैं, क्योंकि बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. गेंदबाजों की बात करें, तो यहां पेसर्स और स्पिनर दोनों को बराबर ही मदद मिलने वाली है. मगर, तेज गेंदबाज यहां अधिक विकेट चटकाते हैं.
यह भी पढ़ें: Drop-in Pitch क्या होती है जिस पर खेला जाएगा IND vs PAK का मैच? जानें इसकी खास बातें
लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान.
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका , मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड.