LSG vs PBKS Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 11वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. शनिवार को इस बार एक ही मुकाबला खेला जाना है, जहां इस मैच में एक तरफ होंगे लखनऊ के नवाब और दूसरी तरफ होंगे पंजाब के शेर. लखनऊ की पिच पर किसका राज रहने वाला है? आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि बल्लेबाजों को पिच से मदद मिलेगी या फिर गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिलेगा.
कैसी रहेगी इकाना स्टेडियम की पिच?
इकाना स्टेडियम की पिच पर अक्सर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल ही होता है. जी हां, लखनऊ में रन बनाना बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर होती है. वहीं, गेंदबाज यहां बॉलिंग का भरपूर लुत्फ उठाते हैं. IPL 2023 में इकाना स्टेडियम की पिच पर काफी विवावद देखने को मिला था. चूंकि, यहां बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी अधिक संघर्ष करना पड़ रहा था. IPL 2024 में लखनऊ में होने वाला ये पहला मैच है. ऐसे में पिच बिलकुल फ्रेश होगी.
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम ?
30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. शनिवार को लखनऊ में आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है. वहीं, तापमान 37 डिग्री से लेकर 23 डिग्री तक रहेगा. हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 37% रह सकती है. उत्तर भारत में गर्मी ने दस्तक दे दी है. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है.
लखनऊ और पंजाब की संभावित प्लेइंग-इलेवन
लखनऊ सुपर जायंट्स - क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लोकेश राहुल(विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक.
पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर.
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma : 'मेरे लिए सबसे जरूरी है...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा
Source : Sports Desk