Lucknow Super Giants vs Rajasthan Royals Dream 11 : लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 44वां मुकाबला इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. एक तरफ राजस्थान की टीम है, जिसने 8 मैच खेले हैं और 7 मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है. वहीं, लखनऊ की टीम ने 5 मैच जीते हैं और वह टॉप-4 में शामिल है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होना तय है. इस मैच के लिए यदि आप ड्रीम इलेवन बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आप किसे कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं...
किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान?
यदि आप लखनऊ और राजस्थान वाले मैच की ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आप LSG के ऑलराउंडर खिलाडी मार्कस स्टोइनिस या फिर यशस्वी जायसवाल को कप्तान बना सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी पिछले मैच में शतक जड़कर आ रहे हैं. वहीं, संजू सैमसन को उपकप्तान बना सकते हैं, जो लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं.
क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड
लखनऊ और राजस्थान के बीच आईपीएल में अब तक कुल 4 मैच खेले गए हैं. इसमें से 3 मैच राजस्थान ने जीते हैं, जबकि 1 मुकाबला लखनऊ ने जीता है. भले ही हेड टू हेड रिकॉर्ड राजस्थान के पक्ष में है. लेकिन, लखनऊ को हल्के में नहीं लिया जा सकता है क्योंकि वह अपने घर पर खेलने उतरेगी.
कप्तान - मार्कस स्टोइनिस / यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान - संजू सैमसन
बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल
विकेटकीपर - केएल राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक, जोस बटलर
ऑलराउंडर - रियान पराग
गेंदबाज - मोहसिन खान, ट्रेट बोल्ट और युजवेंद्र चहल
ऐसी हैं दोनों टीमें
राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, केशव महाराज, शुभम दुबे , नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर, कुलदीप सेन, नंद्रे बर्गर, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम : क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर, अर्शिन कुलकर्णी, कृष्णप्पा गौतम, युद्धवीर सिंह चरक, मणिमारन सिद्धार्थ, अरशद खान, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, शमर जोसेफ, एश्टन टर्नर, नवीन-उल-हक, मयंक यादव
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk