LSG vs RR: आईपीएल-2022 (IPL-2022) में रविवार को लखनऊ सुपर जॉइंट्स (एलएसजी) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच 63वां मुकाबला हुआ. इस मैच में आरआर ने एलएसजी को 24 रनों से हरा दिया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान की ओर से यशस्वी जयसवाल और जोस बटलर ने पारी की शुरुआत की. 11 के स्कोर पर राजस्थान को पहला झटका लगा. जोस बटलर दो रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन ने पारी को संभाला. 75 के स्कोर पर राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. नौवें ओवर में होल्डर की गेंद पर संजू सैमसन दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. उन्होंने 32 रन बनाए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए. 12वें ओवर में 101 के स्कोर पर बडोनी ने अपनी ही गेंद पर यशस्वी जयसवाल का कैच लपका. जयसवाल ने 41 रन बनाए. 14वें ओवर में पडिक्कल, रवि बिश्नोई की गेंद पर क्रुणाल पांड्या को कैच दे बैठे. उन्होंने 39 रन बनाए. 18वें ओवर में रेयान प्रयाग के रूप में पांचवां विकेट गिरा. इस समय टीम का स्कोर 149 रन था. बिश्नोई के गेंद पर स्टॉनिस ने कैच लपका. इसी ओवर में जीमी निशाम भी 14 रन बनाकर रन आउट हो गए. इस समय टीम का स्कोर 152 था. इसके बाद अश्विन 10 और बोल्ट 17 पर नाबाद लौटे. टीम ने कुल 6 विकेट पर 178 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें: IPL 2022: 'मलिंगा' ने सीएसके की ओर से खेला पहला मैच, पहली ही गेंद पर ले लिया विकेट
179 का लक्ष्य पाने के लिए लखनऊ सुपर जॉइंट्स की टीम मैदान पर उतरी. टीम की ओर से केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शुरुआत की. 15 रन पर लखनऊ को पहला झटका लगा. बोल्ट की गेंद पर नीशाम ने डिकॉक का कैच लपका. डिकॉक ने 7 रन बनाए. इसके बाद अगली ही गेंद पर बोल्ट ने आयुष बडोनी को एलबीडब्ल्यू कर दिया. छठवें ओवर में 29 रन के स्कोर पर कप्तान केएल राहुल के रूप में लखनऊ को तीसरा झटका लगा. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर यशस्वी जयसवाल ने उनका कैच लपका. राहुल ने 10 रन बनाए. इसके बाद दीपक हुड्डा और क्रुणाल पांड्या ने टीम का स्कोर 94 तक पहुंचाया. 14वें ओवर में अश्विन की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश में क्रुणाल पांड्या 25 के निजी स्कोर पर आउट हुए. रेयान पराग ने उनका कैच पकड़ा. इसके बाद मारकस स्टॉनिस क्रीज पर आए. 116 के स्कोर पर दीपक हुड्डा चहल की गेंद पर स्टंप हो गए. उन्होंने 59 रन बनाए. इसके बाद जिम्मेदारी मार्कस स्टॉनिस और जेसन होल्डर पर आ गई. 17वें ओवर में मैकॉय की गेंद पर जेसन होल्डर का कैच विकेट के पीछे सैमसन ने लपका. होल्डर ने एक रन बनाया. इसके बाद दुष्मंता चमीरा विकेट पर आए लेकिन वह भी शून्य के स्कोर पर मैकॉय की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद मोहसिन क्रीज पर आए. अंतिम ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर स्टॉनिस का कैच रेयान पराग ने पकड़ा. स्टॉनिस ने 27 रन बनाए. फिर आवेश खान बैटिंग के लिए आए. अंत में लखनऊ कुल 154 रन बना सकी.
Source : Sports Desk