Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के बीच यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने पहले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि हैदराबाद अपना पहला मैच हार गई थी. आज हैदराबाद अपने नियमित कप्तान एडम मार्कराम के साथ खेलने उतरेगी. बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 में अपना डेब्यू किया था. इस सीजन लखनऊ और हैदराबाद के बीच सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने 12 रन से हैदराबाद को मात दी थी.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ मैच से पहले RR को बड़ा झटका, टीम से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में अब तक सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर अब तक 31 टी20 मुकाबलों खेले गए हैं जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB : केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान, अपने स्टाइल में फैंस का किया अभिवादन
इस मुकाबले में किसका पलड़ा भारी?
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ दोनों ही टीमों काफी मजबूत है. हालांकि हैदराबाद का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है. सनराइजर्स के पास बल्लेबाजी, ऑलराउंडरर्स, स्पिन और फास्ट बॉलिंग का अच्छा डिपार्टमेंट है. हालांकि पिछले मैच में एसआरएच को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं दूसरी तरह लखनऊ के पास भी जबरदस्त टीम है. दोनों टीमों के बीच काफी कांटे की टक्कर होने वाली है.