Advertisment

LSG vs SRH: क्रुणाल-अमित मिश्रा की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद ने लखनऊ को दिया इतने रनों का लक्ष्य

क्रुणाल पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने तीसरा विकेट झटका. अनमोलप्रीत के आउट होने के ठीक बाद एडिन मार्कराम भी आउट हो गए. वे जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा झटका हैरी ब्रूक के रूप में

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Krunal Pandya, Marcus Stoinis

Krunal Pandya, Marcus Stoinis( Photo Credit : IPL, Twitter)

Advertisment

Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. आईपीएल 2023 के पिछले 9 मैचों में यह पहली बार है जब टॉस जीतने वाले कप्तान ने पहले बैटिंग का फैसला किया है. उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. हैदराबाद की टीम अपने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर सिर्फ 122 रन ही बना सकी. एसआरएच के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए. क्रुणाल पांड्या ने 3 और अमित मिश्रा ने 2 विकेट चटकाए. वहीं यश ठाकुर और रवि बिश्नोई के खाते में 1-1 विकेट गया. 

हैदराबाद का पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा. क्रुणाल पांड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया. वह 8 रन बनाकर आउट हुए. सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा झटका भी क्रुणाल पांड्या ने दिया. अनमोलप्रीत सिंह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. अनमोल ने 26 गेंदों में 31 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें: MI vs CSK: सचिन तेंदुलकर ने रोहित को सिखाया बल्लेबाजी, MI के खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी

क्रुणाल पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद को बुरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया. उन्होंने तीसरा विकेट झटका. अनमोलप्रीत के आउट होने के ठीक बाद एडिन मार्कराम भी आउट हो गए. वे जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे. सनराइजर्स हैदराबाद का चौथा झटका हैरी ब्रूक के रूप में लगा. उन्हें रवि बिश्नोई ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद यश ठाकुर ने राहुल त्रिपाठी को अपना शिकार बनाया. वह 35 रन बनाकर आउट हुए. 

सनराइजर्स हैदराबाद का वाशिंगटन सुंदर के रूप में लगा. अमित मिश्रा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. वह  16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद  अमित मिश्राने हैदराबाद को 7वां झटका दिया. आदिल रशीद 4 रन बनाकर आउट हुए. उमरान मलिक रन आउट हुए. वे खाता तक नहीं खोल सके.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडिन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद.

लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई.

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: मैच के बाद विराट कोहली से मिले शाहरुख खान, सिखाया ‘झूमे जो पठान’ के डांस स्टेप

Krunal Pandya Ravi Bishnoi Lucknow Super Giants vs Sunrisers Hyderabad लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद LSG vs SRH LIVE SCORE LSG vs SRH score LSG vs SRH live streaming Krunal Pandya vs srh kl rahul lsg vs srh
Advertisment
Advertisment