LSG vs SRH Ekana Cricket Stadium Picth Report: आईपीएल में आज (7 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें लखनऊ के बीच यह मुकाबला अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने पहले मैच में जीत हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि हैदराबाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में अपना पहला मैच हार गई थी. आज हैदराबाद अपने नियमित कप्तान एडम मार्कराम के साथ खेलने उतरेगी. ऐसे में मार्कराम अपनी टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. वहीं लखनऊ की टीम अपने घर के पिच का फायदा उठाना चाहेगी. आइये जानते हैं कि इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों में से किसके लिए मददगार साबित होगी.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में अब तक सभी टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद कर रही है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद हो सकता है. इस मैदान पर अब तक 31 टी20 मुकाबलों खेले गए हैं जिसमें 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां की पिच तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर्स के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है. दोनों टीमों के बीच आज का मुकाबला काफी टक्कर का हो सकता है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से एक धुरंधर मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB : केकेआर को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान, अपने स्टाइल में फैंस का किया अभिवादन
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11:
लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), कायल मेयर्स, दीपक हूडा, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक , निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, आवेश खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और मार्क वुड.
सनराइजर्स हैदराबाद- अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के खिलाफ मैच से पहले RR को बड़ा झटका, टीम से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी