/newsnation/media/media_files/2025/04/12/WgKiMtzSe2rsGKK40cpu.jpg)
LSG vs GT: टॉस जीतकर लखनऊ ने चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों में हुए बड़े बदलाव Photograph: (X)
LSG vs GT: आईपीएल 2025 के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने है. टॉस हो चुका है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इकाना स्टेडियम में गुजरात पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. लखनऊ और गुजरात की अंतिम-11 में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं.
लखनऊ की टीम में बदलाव
लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव किया है. टीम के सलामी बल्लेबाज और इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले मिचेल मार्श यह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की बेटी की सेहत ठीक नहीं है. इस वजह से मार्श ने इस मैच से बाहर बैठने का फैसला किया है.
गुजरात की टीम में बदलाव
गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच के लिए कुलवंत खेजरोलिया को बाहर कर दिया है. उनके स्थान पर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. खेजरोलिया इस सीजन केवल एक ही मुकाबला खेले हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मौका मिला था.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
लखनऊ सुपर जायंट्स
एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
इमपैक्ट प्लेयर- आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, शाहबाज़ अहमद, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, शमर जोसेफ.
गुजरात टाइटंस
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज.
इमपैक्ट प्लेयर-प्रसिद्ध कृष्णा, महिपाल लोमरोर, निशांत सिंधु, अनुज रावत, जयंत यादव.
ये भी पढ़ें: LSG vs GT मैच के बाद बदल सकता है ऑरेंज कैप व पर्पल कैप का समीकरण, इनके पास रहेगा नंबर-1 बनने का मौका
ये भी पढ़ें: CSK vs KKR मैच रहा बुरी तरह फ्लॉप, दोनों टीमों को मिलाकर केवल 23 चौके-छक्के लगे
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: मैच से चंद घंटों पहले गुजरात के लिए आई बुरी खबर, स्टार ऑलराउंडर पूरे टूर्नामेंट से हुए बाहर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सीएसके के लिए बोझ बन चुके हैं रविंद्र जडेजा? आईपीएल 2025 में गेंद और बल्ले दोनों से नाकाम