टाटा, अंबानी से कम नहीं हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक, जानें संजीव गोयंका की नेट वर्थ

Sanjiv Goenka Net Worth : केएल राहुल को फटकार लगाने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका का नाम इस वक्त काफी चर्चा में है. आइए आपको बताते हैं कि उनकी नेट वर्थ कितनी है...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
sanjiv goenka

Sanjiv Goenka Net Worth( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Sanjiv Goenka Net Worth : इस वक्त देशभर में आईपीएल का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है. हैदराबाद के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयंका ने अपनी टीम के कप्तान केएल राहुल को सरेआम फटकार लगाई. इसके बाद से ही गोयंका की जमकर आलोचना हो रही है. साथ ही हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर संजीव गोयंका हैं कौन? क्या करते हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है? तो आइए आपको लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक के बारे में बताते हैं...

हर क्षेत्र से पैसे कमाते हैं गोयंका

संजीव गोयंका भारत के सबसे बड़े बजनेस मेन्स में शुमार हैं और वह देश के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में भी शामिल हैं. उनका बिजनेस हर तरफ फैला हुआ है और वह कई सेक्टर्स से करोड़ों-अरबों रुपये कमाते हैं. इसमें पावर, कार्बन ब्लैक, आईटीईएस, कंज्यूमर एंड रिटेल, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, एजुकेशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर और नेचुरल रिसोर्सेज जैसी इंड्रस्ट्रीज शामिल हैं. 

7 हजार करोड़ से अधिक में LSG को खरीदा

IPL 2020 तक 8 फ्रेंचाइजियां हिस्सा ले रही थीं. लेकिन फिर 2 नई फ्रेंचाइजियों को जोड़ा गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टायटंस के नाम शामिल है. उस दौरान जब फ्रेंचाइजियों की बोली लगाई गई, तब दिग्गज बिजनेसमैन संजीव गोयंका ने 7,090 करोड़ रुपये में LSG को खरीदा. इसके अलावा, संजीव गोयंका के पास एटलेटिको डि कोलकाता (ATK) फुटबॉल क्लब में भी मैजोरिटी स्टेक है. स्पोर्ट्स में भी इस बिजनेस मैन ने काफी पैसे इन्वेस्ट किए हैं.

Sanjiv Goenka Net Worth कितनी है?

भारतीय बिजनेस जगत में संजीव गोयंका (Sanjiv Goenka) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह भार के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं और RPSG ग्रुप के चेयरमैन भी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, गोयंका की नेट वर्थ 340 crores USD है. इनकी प्रमुख कंपियों में सीईएससी लिमिटेड, सारेगामा, स्पेंसर्स रिटेल और फर्स्ट सोर्स समेत अन्य नाम शामिल है. उनके ग्रुप का रेवेन्यू करीह 4.3 अरब डॉलर का है और इसका हेडक्वार्टर कोलकाता में है. 

क्या है केएल राहुल और संजीव गोयंका का विवाद?

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच एक मुकाबला खेला गया था. उस मैच में LSG को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के खत्म होने के बाद केएल राहुल और संजीव गोयंका डगआउट में खड़े होकर बात कर रहे थे. भले ही किसी को भी ये ना पता हो कि केएल और गोयंका के बीच क्या बात हो रही थी, लेकिन हाव भाव देखकर ये साफ पता चल रहा था कि LSG के मालिक संजीव गोयंका केएल पर भड़के हुए थे और उन्हें डांट रहे थे. इसका वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया. तब से चारों तरफ संजीव गोयंका की आलोचना हो रही है. हालांकि, सोशल मीडिया से उस वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें : संजीव गोयंका ने केएल राहुल को सिर्फ फटकारा, इस खिलाड़ी को थप्पड़ मार चुका है IPL टीम का मालिक

Source : Sports Desk

lucknow super giants owner sanjiv goenka net worth Sanjiv Goenka Billionaire Sanjiv Goenka] LSG Owner Sanjiv Goenka Sanjiv Goenka Net Worth Sanjiv Goenka Business sanjiv goenka kl rahul why sanjiv goenka angry sanjiv goenka fight संजीव गोयंका
Advertisment
Advertisment
Advertisment