IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोक दिया है. उन्होंने 300* पर नाबाद रहते हुए अपनी पारी का अंत किया. अब ये कहना गलत नही होगा कि उनकी इस शानदार पारी को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम को पछतावा हो रहा होगा, क्योंकि उन्होंने इस तूफानी बल्लेबाज को रिलीज कर नीलामी में पहुंचाया है.
उत्तराखंड के खिलाफ लगाया तिहरा शतक
राजस्थान और उत्तराखंड के बीच रणजी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है. इस मैच में राजस्थान के नंबर-3 बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए ट्रिपल सेंचुरी बना दी है. ये उनके करियर का पहला तिहरा शतक है. लोमरोर ने 360 गेंदों पर 300 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 25 चौके और 13 छक्के शामिल रहे. हालांकि, उनकी ट्रिपल सेंचुरी पूरी होते ही टीम ने पारी घोषित कर दी और वह 300* पर नाबाद रहे.
RCB ने किया था रिलीज
महिपाल लोमरोर को RCB ने 95 लाख रुपये में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा था. 3 सीजन तक लोमरोर आरसीबी के साथ ही रहे. लेकिन अब IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने इस तूफानी बल्लेबाज को रिलीज कर नीलामी में पहुंचा दिया है.
मगर, अब जिस अंदाज में लोमरोर ने बल्लेबाजी की है, तो जाहिर है कि कई टीमें उनपर ऑक्शन के दौरान बोली लगाना चाहेंगी. लोमरोर एक डिस्ट्रक्टिव बल्लेबाज हैं, जो तूफानी अंदाज में रन बनाने के लिए काफी मशहूर हैं. लोमरोर ने नीलामी में 50 लाख की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया है. जहां, उनपर बड़ी बोली लगने की पूरी उम्मीद है.
महिपाल लोमरोर के IPL रिकॉर्ड
महिपाल लोमरोर 2018 से ही आईपीएल का हिस्सा हैं. लेकिन, अब तक उन्हें कुछ खास मौके नहीं मिले हैं. लोमरोर ने 40 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 141.29 की स्ट्राइक रेट और 18.17 के औसत से 527 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है. लोमरोर ने पिछले 2 सीजनों में कई मैचों में RCB के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभाई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में होंगे 2 मार्की सेट, जानें एक सेट में कितने खिलाड़ी होंगे शामिल?
ये भी पढ़ें: IPL Unique Record: आईपीएल में बोलती है भारतीय गेंदबाजों की तूती, यकीन ना हो तो खुद देख लें ये सॉलिड रिकॉर्ड