IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को अब बस चंद घंटे बाकी हैं. 574 शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. 12 मार्की प्लेयर्स सहित इस बार नीलामी में एक से बढ़कर एक क्रिकेटर उतर रहे हैं. लेकिन, आज हम आपको उस विदेशी क्रिकेटर के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल में 4 शतक लगा चुका है और अब ऑक्शन हॉल में इस खिलाड़ी पर ताबड़तोड़ बोली लगने वाली है.
4 शतक लगा चुका है अनुभवी बल्लेबाज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में तमाम बड़े खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजियों के पास खरीददारी के लिए काफी विकल्प रहने वाले हैं. 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ डेविड वॉर्नर भी इस नीलामी का हिस्सा बने हैं. वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट का ही नहीं बल्कि आईपीएल का भी एक बड़ा नाम हैं. ना केवल वह एक खतरनाक ओपनर हैं बल्कि अपनी कप्तानी में वह 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद को चैंपियन भी बना चुके हैं.
कमाल के हैं वॉर्नर के रिकॉर्ड्स
ऑस्ट्रेलियाई स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल में भी अपने नाम का परचम लहराया है. आंकड़ों की बात करें, तो वह इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 184 मैच खेले हैं, जिसमें 139.77 की स्ट्राइक रेट और 40.52 के औसत से 6565 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 तनतनाते हुए शतक और 61 अर्धशतक भी आए हैं. इतना ही नहीं वॉर्नर आईपीएल में 663 चौके और 236 छक्के भी जड़ चुके हैं.
कौन सी टीम लगाएगी दांव?
विस्फोटक सलामी बल्लेबाज को खरीदने के लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई टीमों के बीच भिड़ंत हो सकती है. वॉर्नर उन टीमों के निशाने पर होंगे, जिन्हें अपनी टीम के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज की तलाश है.
यदि ऐसी टीमों पर गौर करें, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु जैसी कुछ और टीमें भी हैं. इसलिए अभी कहना मुश्किल है कि वॉर्नर IPL 2025 में किस टीम से खेलते नजर आएंगे. हां, ये तय है कि उन्हें खरीदने के लिए किसी भी टीम को पर्स से बड़ी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: हो गया ऐलान, इस तारीख से शुरू होगा आईपीएल 2025, BCCI बढ़ाएगा मैचों की संख्या!