Best bowling figure in IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग ( Indian Premier League ) के 16वें संस्करण में अब तक 30 मैच खेले जा चुके हैं. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 30 मैच लखनऊ में खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ था, जो आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) का तीसरा ही मैच था. इस मैच में सुपर स्पीड स्टार मार्क वुड ( Speed Star Mark Wood ) ने ऐसा कोहराम मचाया था, जो अभी तक कोई नहीं भूल पाया है. जी हां, मार्क वुड ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कमर अपने तूफानी स्पेल से कुछ ऐसे तोड़ी कि दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) वो मैच 50 रनों से हार गई थी. उस मैच में मार्क वुड ने इस साल का पहला और अब तक का इकलौता 5 विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिया था.
आईपीएल 2023 में बेस्ट बॉलिंग फिगर
इस साल आईपीएल में बेस्ट बॉलिंग फिगर ( Best bowling figure in IPL 2023 ) का रिकॉर्ड मार्क वुड के नाम है. मार्क वुड ने अपने 4 ओवरों के कोटे में महज 14 रन देकर 5 विकेट हासिल किये थे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने पृथ्वी शॉ को 12 रनों के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया था, तो उसके बाद आए मिचेल मार्श को पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर क्लीन हिट कर दिया था. यही नहीं, सरफराज को आउट कर उन्होंने गुजरात को तीसरा झटका दिया, जिससे पूरी टीम कभी उभर ही नहीं पाई. वुड ने वापस आने के बाद अक्षर पटेल और चेतन सकारिया को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स की टीम को समेट दिया था.
ये भी पढ़ें : Karnataka Elections: बीजेपी के हर संकट में काम आने वाले 'वजीर' हैं संतोष या 'भस्मासुर'... समझें
कुछ ऐसा था वुड की गेंदबाजी का आंकड़ा
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वुड की गेंदबाजी का आंकड़ा था 4 ओवर 14 रन और 5 विकेट. वुड की 24 गेंदों में से 17 पर कोई रन नहीं बना था. उन्होंने एक नो बॉल और एक वाइड बॉल भी फेंकी थी. और महज एक ही चौका उनकी गेंद पर लगा था. उनकी इकोनॉमी थी महज 3.50 की. अभी तक किसी भी बॉलर ने इससे कंजूसी भरी बॉलिंग नहीं की है. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा का नाम है, उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 2 ओवरों में महज 7 रन दिये थे. उनकी भी इकॉमनी 3.50 की रही, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. अभी तक वुड ने आईपीएल 2023 में महज 4 ही मैच खेले हैं. उन्होंने आखिरी मैच 15 अप्रैल को खेला था. इन चार मैचों में उन्होंने 9 विकेट हासिल किये हैं.
HIGHLIGHTS
- मार्क वुड ने अपनी रफ्तार से मचाया है गदर
- इस साल सिर्फ 4 मैच ही खेल पाए हैं वुड
- 4 मैचों में 9 विकेट लेकर पर्पल रेस में सबसे आगे थे वुड