Advertisment

IPL 2025: 21 और 22 साल के इन दो खिलाड़ियों को है 31 अक्टूबर का इंतजार, रिटेंशन लिस्ट जारी होते ही बन जाएंगे IPL के महंगे खिलाड़ी

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की समय सीमा बीसीसीआई द्वारा 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इस दिन का इंतजार दो युवा खिलाड़ी कर रहे हैं. लिस्ट जारी होते ही वे करोड़पति बन जाएंगे.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025

IPL 2025 (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की समय सीमा बीसीसीआई ने 31 अक्टूबर तय की है. सभी 10 फ्रेंचाइजी को इस तारीख तक अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इस दिन का इंतजार लीग के 2 सबसे युवा खिलाड़ी कर रहे हैं. पूरी संभावना है कि लिस्ट जारी होते ही वे करोड़पति बन जाएंगे.

सीएसके इस खिलाड़ी को बनाएगी करोड़पति

सीएसके ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिशा पाथिराना को 2022 में 20 लाख में खरीदा था. पिछले 3 साल में ये 21 साल का गेंदबाज टीम की सफलता में एक अहम कड़ी साबित हुआ है. पाथिराना के यॉर्कर्स उतने ही खतरनाक होते है जितने मलिंगा के होते थे या जितने बुमराह के होते हैं. इसलिए सीएसके पाथिराना को तीसरी प्राथमिकता के तौर पर 11 करोड़ में रिटेन कर सकती है.

एलएसजी इस खिलाड़ी को बनाएगी करोड़पति

लखनऊ सुपर जायंट्स तेज गेंदबाज मंयक यादव को रिटेन करने के मूड में है. मयंक को दूसरी वरियता के आधार पर 14 करोड़ में रिटेन किया जा सकता है. मयंक का प्रदर्शन पिछले आईपीएल और बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उनके पास स्पिड के साथ स्विंग और लाइन लेंथ है. वे महज 22 साल के हैं और लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं. उन्हें टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में एलएसजी उन्हें रिटेन करने का मन बना चुकी है. बता दें कि 2023 में इस गेंदबाज को टीम ने 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था.    

प्रदर्शन पर नजर

सीएसके के लिए मथिशा पाथिराना ने 2022 से लेकर 2024 के बीच 20 मैचों में 34 विकेट लिए हैं. मयंक यादव पिछले सीजन इंजर्ड होने की वजह से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन इस गेंदबाज ने अपने शुरुआती 2 मैच में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: हो गया फैसला, केएल राहुल की विदाई तय, LSG इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !

ये भी पढ़ें-  IPL Unique Facts: विराट कोहली हैं IPL के सबसे लॉयल खिलाड़ी, यकीन ना हो तो खुद आंकड़े देख लीजिए

ये भी पढ़ें-   मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही फूटी पाकिस्तान की किस्मत, नाराज होकर इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

cricket news in hindi IPL 2025 csk LSG Matheesha Pathirana Mayank Yadav
Advertisment
Advertisment