Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: आईपीएल में आज (8 अप्रैल) मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. सीएसके और एमआई आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. आईपीएल के अब तक हुए 15 सीजन में 9 बार इन्हीं दोनों ने खिताब पर कब्जा जमाया है. इन दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिली है. ऐसे में आज का मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है. टूर्नामेंट में सीएसके को एक मैच में जीत मिली है तो एक में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी. आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में मुंबई इंडियंस को अपनी पहली जीत की तलाश है.
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड
वहीं आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो एमआई का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 36 मैच खेला गया है. जिसमें से 21 मैचों में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है. जबकि 15 मैचों में सीएसके जीतने में कामयाब रही है. पिछले सीजन आईपीएल 2022 में दोनों टीमों 1-1 मैच जीती थीं.
यह भी पढ़ें: MI vs CSK: सचिन तेंदुलकर ने रोहित को सिखाया बल्लेबाजी, MI के खिलाड़ियों से मिले एमएस धोनी
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड तेज है. ऐसे में यहां चौके और छक्के की खुब बरसात होती है. हालांकि मैच की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर 200+ से ज्यादा रन बनते हैं. ऐसे में आज भी उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग वाला होगा. चेज करने वाली टीम यहां ज्यादा सफल रही है. ऐसे में जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी.
यह भी पढ़ें: MI vs CSK: मुंबई इंडियंस को जीत दिलाएंगे रोहित शर्मा, चेनई सुपर किंग्स के खिलाफ ऐसा है रिकॉर्ड
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, रमनदीप सिंह/संदीप वारियर, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, मोहम्मद अरशद खान
इम्पैक्ट प्लेयर्स: संदीप वारियर, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन/कुमार कार्तिकेय
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हंगरगेकर
इम्पैक्ट प्लेयर्स: तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, अजिंक्य रहाणे