आईपीएल 2020 का पहला मैच शुरू हो गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. अब चेन्नई सुपर किंग्स को ये मुकाबला जीतने के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 163 रन बनाने होंगे. वहीं बता दें कि आज लंबे अर्से बाद लोगों ने एक बार फिर चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी को मैदान पर देखा है. सुरेश रैना और हरभजन सिंह व्यक्तिगत कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं. दोनों सीएसके की अहम कड़ी माने जाते थे. ऐसे में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन दोनों की भरपाई करना मुश्किल होगा. लेकिन धोनी वो कप्तान माने जाते हैं जो किसी भी सूरत में टीम को संभाल लेते हैं और निश्चित तौर रैना-भज्जी के बिना टीम को आगे कैसे ले जाना है यह धोनी ने सोच लिया होगा.
Source : Sports Desk