शारजाह में आईपीएल 2020 के 41वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस को रनों का 115 रनों का लक्ष्य दिया है. चेन्नई 9 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स में सिर्फ 114 रन बना सकी. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ये फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ क्योंकि चेन्नई सुपरकिंग्स को शुरुआती झटके लगे. चेन्नई के बल्लेबाज यानी गायकवाड़ (0), डुप्लैसी (1) और रायडू (2) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद जगदीशन (0) भी पारी को संभाल नहीं पाए और आउट हुए. इसके बाद धोनी और जडेजा क्रीज पर आए. कुछ देर बाद जडेजा भी सात रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई सुपरकिंग्स के पांच विकेट पावर प्ले में ही आउट हो गए थे. पारी की कमांड को कप्तान धोनी ने संभाला लेकिन वो भी राहुल चाहर का शिकार होकर 16 रनों का आउट हुए. छह ओवर तक चेन्नई के सुपरकिंग्स पवेलियन लौट गई. एक वक्त लगा था कि सैम करन और दीपक चाहर पारी को आगे बढ़ने वाले हैं लेकिन राहुल चाहर ने दीपक (0) को स्टंप आउट करवाया. सैम करन एक एंड पर खड़े रहे और उन्होंने कुछ लंबे शॉट्स लगाए. सैम करन और ठाकुर ने धीरे धीरे चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी को आगे बढ़ना शुरु किया.
13 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस की तरफ से गेंदबाजी का मोर्चा संभालने क्रुणाल पांड्या आए. हालांकि ऐसा लगा था कि क्रुणाल पांड्या कुछ विकेट अपने नाम करेंगे लेकिन उस ओवर में ऐसा कुछ नहीं हुआ. सैम करन चेन्नई के स्कोर को आगे बढ़ते हुए एक एक रन कर पारी को आगे बढ़ा रहे थे. हालांकि अगले ओवर में कुल्टर नाइल ने ठाकुर को अपना शिकार बना और उन्हें 11 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई. मुंबई के लिए कप्तानी कर रहे पोलार्ड ने आक्रामाक कप्तानी करते हुए आठ विकेट गिरने के बाद बुमराह को गेदबाजी के लिए लगाया. आठ विकेट आउट होने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए बल्लेबाजी करने आए इमरान ताहिर जिन्होंने कुछ रन और चौका लगाया. ताहिर ने सैम करन के साथ मिलकर चेन्नई के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. अंतिम ओवर में सैम करन ने कुछ रन अपने खाते में जोड़े.
मुंबई इंडिंयस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने चार विकेट, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट, राहुल चाहर ने 2 विकेट अपने नाम किए और कुल्टर नाइल ने एक विकेट झटका. चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. कप्तान धोनी ने 16 रनों का पारी खेली तो इमरान ताहिर ने 13 रनों का योगदान दिया.
Source : Sports Desk