इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को सबसे ज्यादा बार अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस (MI) के पास एक बार फिर से बदला लेने का मौका है क्योंकि उनके सामने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) हैं जिन्होंने इन्हें पहले भी हराया था. मुकाबला शारजाह के मैदान पर होने वाला है जहां पहले भी ये दोनों टीमें खेल चुकी है. चेन्नई तो यहां खेले गए पिछले मुकाबलों में हार मिली है लेकिन मुंबई ने अपने जीत के रथ को यहां जारी रखा है. धोनी के लिए ये मुकाबला काफी अहम हैं जिसके लिए वो टीम में बदलाव कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- शारजाह में होगी IPL की दो सर्वश्रेष्ठ टीमों की भिंड़त, जानें किसमें कितना है दम
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: फैफ डुप्लैसी, शेन वॉटसन, एन जगदीशन, अंबाती राडयू, एम एस धोनी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, जोश हेजलवुड
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डि कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कुल्टर नाइल, राहलु चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
ये भी पढ़ें- IPL: राजस्थान का धुआं उड़ाने के बाद मनीष पांडेय ने हैदराबाद के मिडल ऑर्डर को लेकर दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए तक अभी तक के सभी मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें अभी तक कुल 29 मैच खेल चुकी हैं. इन 29 मुकाबलों को देखा जाए तो रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स पर काफी भारी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने जहां 17 मैच जीते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स केवल 12 मैच ही जीत पाई है. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं, जहां चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हरा दिया था.
Source : Sports Desk