आईपीएल सीजन 13 (IPL) की दो सबसे मजबूत टीम यानी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) अब से कुछ देर बार एक दूसरे के सामने होने वाली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है. दूसरी ओर श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स की टीम दस अंकों के साथ टॉप पर है. दोनों अपनी में कुछ बदलाव कर सकते हैं क्योंकि ये दोनों के लिए ये अहम मैच है.
ये भी पढ़ें- MI vs DC, Head to Head: मुंबई और दिल्ली के बीच बराबरी का मुकाबला, देखें आंकड़े
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, एनिक नोर्ख.
ये भी पढ़ें- MI vs DC: हिटमैन के मुंबईकर और अय्यर के दिल्लीवालों की भिड़ंत, कौन बनेगा नंबर 1
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स अभी तक कुल 24 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 24 मैचों में से मुंबई और दिल्ली ने 12-12 मैच जीते हैं और इतने ही मैच हारे भी हैं. मुंबई और दिल्ली के बीच खेले गए आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने 3 मैच और मुंबई इंडियंस ने 2 मैच जीते हैं. साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुई थीं, जिनमें एक मैच मुंबई ने और एक मैच दिल्ली ने जीता था.
Source : Sports Desk