Advertisment

MI vs GT: गुजरात और मुंबई में होगी भिड़ंत, जानें हेड टू हेड आंकड़े में किसका पलड़ा है भारी

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं. इससे पहले पिछले सीजन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तब हुए एकमात्र मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी थी. गुजरात और मुंबई के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक हुआ था. मुंबई ने पह

author-image
Roshni Singh
New Update
MI VS GT PLAYING XI

MI vs GT( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Mumbai Indians vs Gujarat Titans Head to Head: आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में आज (12 मई) मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) की टीम भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन यह दूसरी बार है जब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी. इससे पहले हुए इस सीजन के मुकाबले में गुजरात ने बाजी मारी है. ऐसे में इस बार मुंबई की टीम हार का बदला लेने उतरेगी. हालांकि दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

मुंबई बनाम गुजरात हेड टू हेड 

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक आईपीएल में कुल 2 मैच खेले गए हैं. इससे पहले पिछले सीजन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, तब हुए एकमात्र मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी थी. गुजरात और मुंबई के बीच खेला गया यह मैच काफी रोमांचक हुआ था. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में गुजरात 172 रन ही बना सकी थी और मुंबई ने 5 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया था. वहीं आईपीएल 2023 में एमआई और जीटी के बीच हुए मुकाबले में गुजरात ने अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 55 रनों से मात दी थी. ऐसे में देखा जाए तो दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.

इस सीजन मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी, लेकिन अब सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे मुंबई के खिलाड़ी फॉर्म में वापस आ गए हैं. वहीं इस मुकाबले को जीतकर गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनाना चाहेगी. हालांकि गुजरात के लिए मुंबई को उसके घर में शिकस्त देना इतना आसान नहीं होगा.  

गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन:

गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11:  शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.

ipl-today-match mumbai indians vs gujarat titans IPL 2023 live mumbai indians vs gujarat titans head to head MI VS GT LIVE UPDATE मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस mumbai indians vs gujarat titans playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment