मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच हो रहे अबु धाबी के मैच में केकेआर के नए कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सात में से पांच मैच जीते और दस अंक है. दूसरी ओर केकेआर (Kolkata Knight Riders ) ने अपने सात मैच में से सिर्फ चार मैच जीते हैं. दोनों टीमें अब आईपीएल का 8वां मैच हैं. मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स चौथे स्थान पर है.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, नाथन कल्टर नाइल
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा
अभी तक हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस कुल 26 बार आमने-सामने हुए हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 6 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की भी बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल इस सीजन 23 सितंबर को हुआ था जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी अपने नाम की थी.
Source : Sports Desk