/newsnation/media/media_files/2025/03/31/P5OMVGFCLA2JXx95l2xV.jpg)
MI vs KKR: रयान रिकेल्टन की शानदार पारी, वानखेड़े में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया (Social Media)
MI vs KKR: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मुंबई इंडियंस को पहली जीत मिल गई है. मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में ही 116 रनों पर ही सिमट गई. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने 12.5 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर दिया. मुंबई इंडियंस के लिए रयान रिकेल्टन ने सबसे ज्यादा 62 रनों की नाबाद पारी खेली. वहीं केकेआर के लिए दोनों विकेट आंद्रे रसेल ने लिए.
रोहित शर्मा एक बार फिर रहे फ्लॉप
115 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने ओपनिंग की. दोनों ओपनर के बीच पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर आंद्रे रसेल ने रोहित शर्मा को आउट किया. रोहित एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकम रहे. हिटमैन 12 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक छक्का लगाया.
रयान रिकेल्टन ने खेली 62 रनों की नाबाद पारी
इसके बाद आंद्रे रसेल ने विल जैक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. विल जैक्स 17 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने ने भी सिर्फ एक छक्का लगाया, लेकिन रयान रिकेल्टन आखिरी तक दूसरे छोर पर टिके रहे. आखिरी में सूर्यकुमार यादव ने 2 छकके लगाकर मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. रयान रिकेल्टन 41 गेंद पर 62 रन बनाकर नाबाद रहें. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि सूर्यकुमार यादव 9 गेंद पर 27 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
Maiden fifty in #TATAIPL 🫡
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2025
Maiden fifty for #MI 💙
Ryan Rickelton is putting on a show in front of the home crowd 👏👏
Updates ▶ https://t.co/iEwchzEpDk#MIvKKRpic.twitter.com/5dtWZj0HRB
ऐसी रही केकेआर की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स लिए अंगकृष रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली. वहीं मनीष पांडे 19 और रिंकू सिंह ने 17 रन बनाए. मुंबई इंडियंस के लिए अपने आईपीएल डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने ओवर में रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं दीपक चाहर ने रन देकर 2 विकेट चटकाए. वहीं ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर और हार्दिक पांड्या को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से बदल जाएगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: मोहम्मद रिजवान को इस भारतीय गेंदबाज से लगता है डर, सामना नहीं करना चाहते