Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Live: आईपीएल 2023 का 22वां मैच आज (16 अप्रैल) मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे. मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हुआ है. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल में आज अपना डेब्यू मैच खेलेंगे.
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ.
यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं
मुंबई की टीम अपने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आ रही है. ऐसे में मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद होंगे और वह अपने जीत की सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली हार के बाद कोलकाता की टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े की पिच हमेशा ही बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रही है. यहां की बाउंड्रीज छोटी हैं और आउटफील्ड तेज है. ऐसे में यहां चौके और छक्के की खुब बरसात होती है. हालांकि मैच की शुरुआत में पिच से तेज स्पिनरों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर 200+ से ज्यादा रन बनते हैं. पिछले मैच में सीएसके ने 158 रनों को आसानी से चेज किया था. पिछले मैच में जो 10 विकेट गिरे उनमें से 7 विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे. ऐसे में आज भी उम्मीद की जा रही है कि यह मुकाबला भी हाई स्कोरिंग वाला होगा. चेज करने वाली टीम यहां ज्यादा सफल रही है.