/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/02/mi-vs-kkr-pitch-report-62.jpg)
MI vs KKR Pitch Report ( Photo Credit : Social Media)
Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई टीम की इस सीजन बेहद की खराब प्रदर्शन रहा है. मुंबई ने 10 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है. जबकि केकेआर ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है और 9 में से 6 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. इस मुकाबले को जीतकर केकेआर प्लेऑफ में अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस लगभत खत्म नजर आ रही है. तो चलिए जानते हैं कि वानखेड़े की पिच बल्लेबाज या फिर गेंदबाज किसके लिए फायदेमंद साबित होगी.
कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों का दबदबा रहता है. यहां गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. चिन्नास्वामी के साथ, इस मैदान पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं. इसके अलावा, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई होती है. हालांकि तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई ने 244 का स्कोर खड़ा किया था. दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं. इसलिए मुंबई और कोलकाता के बीच आपको एक हाईवोस्कोरिंग वाला मैच देखने को मिल सकता है. पहली पारी में नई गेंद से गेंदबाजों को थोड़ी बहुत मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है.
मुंबई और कोलकाता की स्क्वाड:
मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रित बुमरा , गेराल्ड कोएत्जी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका.
कोलकाता नाइट राइडर्स - श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट.