अब कुछ देर बाद चार बार की आईपीएल (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और दो बार खिताब जीत चुकी केकेआर (KKR) का मुकाबला होने वाला है. मैच से पहले दिनेश कार्तिक ने कप्तानी को छोड़ दिया है और अब कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को हो गए है. केकेआर ने अभी तक सात मैच खेले हैं लेकिन उसे सिर्फ 4 मैच में जीत मिली है. कार्तिक अब जब कप्तान नहीं है तो क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी ये सवाल सबसे बड़ा बना हुआ है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, सुनील नरेन, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती,
अभी तक हुए आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस कुल 26 बार आमने-सामने हुए हैं. जिनमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल 6 मैचों में ही जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों की भी बात करें तो मुंबई ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को सिर्फ 1 मैच में ही जीत नसीब हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच आखिरी मुकाबला साल इस सीजन 23 सितंबर को हुआ था जिसमें मुंबई इंडियंस ने बाजी अपने नाम की थी.
Source : Sports Desk