कुछ देर बाद चार बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पजांब (KXIP) का मैच होने वाला है. मुंबई इंडियंस अभी प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है तो किंग्स इलेवन पंजाब के पास सिर्फ 4 अंक हैं और वे प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 8वें स्थान पर है. प्लेऑफ की दौड़ में मुंबई इंडियंस काफी मजबूत दिखाई दे रही है तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के लिए अब सभी मैच जीतना जरूरी है. पंजाब के लिए एक भी हार उन्हें टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है. मुंबई इंडियंस की टीम में बदलाव होने की गुंजाइश नहीं है लेकिन एक बदलान लोकेश राहुल अपनी टीम में कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IPL में मैच नहीं खेल रहे हैं ऋषभ पंत, लेकिन कोच पोंटिंग से मस्ती....
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम, अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें- MI vs KXIP: Dubai International Cricket Stadium Pitch Report और मौसम की जानकारी
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब कुल 25 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए कुल 25 मैचों में से 14 मैच मुंबई इंडियंस ने जीते हैं जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए बीते 5 मैचों की बात करें तो मुंबई ने 4 और पंजाब ने सिर्फ 1 मैच जीता है. आईपीएल के 13वें सीजन में इससे पहले भी ये दोनों टीमें आपस में भिड़ चुकी हैं, जहां मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हरा दिया था.
Source : Sports Desk