MI vs LSG IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज अहम मुकाबला खेला जाएगा. एक तरफ है रोहित की मुंबई और दूसरी तरफ है पांड्या की लखनऊ. अंक तालिका की बात करें तो मुंबई की टीम जहां नंबर तीन पर है. वहीं लखनऊ की टीम नंबर 4 पर मौजूद है. आज जीत और हार आईपीएल 2023 में दोनो टीमों का भविष्य तय करेगी. मुंबई की अगर बात करें तो पाएंगे कि टीम लगातार जीत दर्ज करती जा रही है. वहीं लखनऊ को कहीं ना कहीं केएल राहुल की कमी महसूस हो ही रही है. खैर, आज आपको बताते हैं कि दोनों टीमों की तरफ से कौन से 3 गेंदबाज धूम मचाते हुए नजर आ सकते हैं.
पीयूष चावला
पीयूष चावला के लिए लखनऊ की पिच मददगार साबित हो सकती है. टीम के लिए पीयूष चावला आईपीएल 2023 में विकेट लेते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि कहीं ना कहीं पीयूष चावला ने अपने करियर के लिए देरी कर दी है. लेकिन ये सीजन चाहेंगे कि मुंबई की वापसी कराया जाए.
अमित मिश्रा
एक तरफ चावला हैं तो दूसरी तरफ अमित मिश्रा हैं. अमित मिश्रा अपने आखिरी आईपीएल 2023 में हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि अमित मिश्रा के लिए ये मुकाबला आखिरी हो सकता है. लखनऊ को आज के मुकाबले में अमित मिश्रा की शानदार बॉलिंग की जरूरत है.
मार्कस स्टोइनिस
मार्कस स्टोइनिस लखनऊ के शानदार ऑलराउंडर हैं. रन बनाने के साथ-साथ मार्कस स्टोइनिस शानदार गेंदबाजी करते ही हैं. आज एक बार फिर से मार्कस स्टोइनिस के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी कि टीम के लिए जीत में अहम योगदान दें.
MI vs LSG की प्लेइंग-XI
MI : रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
LSG : क्विंटन डी कॉक, काइल मेयर्स, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, के गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा, आवेश खान.
Source : Sports Desk