Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants Dream11 Prediction : आईपीएल 2024 का 67वां मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना-अपना आखिरी लीग मैच खेलने मैदान पर उतरेंगी. हालांकि, इस मैच के साथ ही मुंबई का IPL 2024 का सफर खत्म हो जाएगा. जबकि लखनऊ की टीम बड़े अंतर से जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को जीवित रखना चाहेगी. ऐसे में ये एक रोमांचक मैच होगा. यदि आप इस मैच के लिए ड्रीम11 टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको यहां उन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जो आपको ईनाम जिताने में मदद कर सकते हैं...
कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
वानखेडे़ स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. पिच पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है, जिससे बल्लेबाजों को स्कोर करने में मदद मिलती है. इतना ही नहीं छोटा ग्राउंड होने की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्के भी जमकर देखने को मिलती है. यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं. इसके अलावा स्पिनर्स को भी मुंबई की पिच पर थोड़ी मदद मिलती है. सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने पर स्पिनर्स यहां बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
IPL रिकॉर्ड्स की बात करें, तो मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 117 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 53 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 64 मैच चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. ड्यू फैक्टर भी गेम में आता है. इसलिए यहां चेज करने वाली टीम को काफी फायदा होता है.
MI vs LSG Head to Head Record
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 4 मैच लखनऊ ने जीते हैं, जबकि 1 मैच मुंबई ने जीता है. इस सीजन जब 48वें मैच में मुंबई और लखनऊ की भिड़ंत हुई थी. तब लखनऊ ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी.
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम11 टीम (MI vs LSG Dream11 Team)
कप्तान : सूर्यकुमार यादव
उपकप्तान : जसप्रीत बुमराह
विकेटकीपर : केएल राहुल, निकोलस पूरन और ईशान किशन
बल्लेबाज : रोहित शर्मा और तिलक वर्मा
ऑलराउंडर्स : मार्कस स्टोइनिस और हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : पीयूष चावला, और नवीन उल हक
Source : Sports Desk