MI vs LSG Live Update : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 67वां मुकाबला खेला जा रहा है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की टीम ने 214/6 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. अब यदि घरेलू मैदान पर खेले जा रहे आखिरी लीग मैच को यदि हार्दिक पांड्या जीतना चाहते हैं, तो मुंबई को हर हाल में 215 स्कोर बनाना होगा.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिया 215 रनों का लक्ष्य
लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 215 रनों का लक्ष्य खड़ा कर दिया है. लखनऊ को शुरुआत अच्छी नहीं मिली थी, क्योंकि देवदत्त पडिक्कल पहले ही ओवर में गोल्डन डक पर आउट हो गए. इसके बाद मार्कस स्टोइनिस 28, दीपक हुड्डा 11 पर आउट हुए. फिर अर्शद खान भी गोल्डन डक पर विकेट गंवा बैठे. मगर, फिर कप्तान केएल राहुल और निकोलस पूरन के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिसने लखनऊ की पारी को संभाला.
पूरन ने 258.62 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंद पर 75 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल रहे. केएल 41 गेंदों पर 55 रन की धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे. आखिर में आयुष बडोनी 22(10) और क्रुणाल पांड्या 12(7) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह 20 ओवर में लखनऊ की टीम ने 214/6 का स्कोर बनाया.
मुंबई के गेंदबाजों की हुई पिटाई
वानखेड़े स्टेडियम यानि अपने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. नुवान तुशारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट चटकाए. जबकि कप्तान हार्दिक पांड्या ने पारी में 8 गेंदबाजों का इस्तेमाल कर डाला.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस : ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा.
लखनऊ सुपर जायंट्स : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जाइंट्स इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर सब्स्टिट्यूट : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय
Source : Sports Desk