Advertisment

RCB-W vs MI-W Dream11 Prediction: ये है बैंगलोर और मुंबई की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनौतियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी. जिसके ज्यादा रन बनने के मौके हैं. यहां लक्ष्य का पीछ

author-image
Roshni Singh
New Update
mi women team

MI Women Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

MI vs RCB Dream 11 Prediction: वीमेंस प्रीमियर लीग के चौथे मैच में 6 मार्च को मुंबई और बैंगलोर की भिड़ंत होगी. एक तरह जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पर होगी तो वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कमान संभालेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर एक मजबूत ड्रीम 11 (MI vs RCB Dream) टीम बना सकते हैं. 

ब्रेबोर्न स्टेडियम पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनौतियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी. जिसके ज्यादा रन बनने के मौके हैं. यहां लक्ष्य का पीछा करने का फैसला सही साबित हो सकता है. ऐसे में टॉस काफी अहम होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Kiran Navgire WPL 2023: स्पॉन्सर नहीं मिला तो बल्ले पर लिख दिया धोनी का नाम, फिर जो हुआ..दर्शक बने गवाह!

MI vs RCB Dream 11 Prediction

कप्तान- हरमनप्रीत कौर

उप-कप्तान – स्मृति मंधाना

विकेटकीपर – यस्तिका भाटिया

बल्लेबाज – सोफी डिवाइन, ऋचा घोष

ऑलराउंडर – पूजा वस्त्राकर, हीथर नाइट

गेंदबाज- रेणुका सिंह, साइका इशके

मुंबई इंडियंस-आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह.

मुंबई इंडियंस महिला: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, नताली सिवर, हरलीन मैथूस, पूजा वस्त्राकार, ईसी वोंग, हुमैरा काजी, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जिनतिमानी कलिता, साइका इशके.

यह भी पढ़ें: WPL 2023: Wide-No Ball पर पहली बार लिया जा रहा है रिव्यू, इस बार IPL में भी लागू होगा ये नियम

mumbai-indians royal-challengers-bangalore यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 wpl 2023 विमेंस प्रीमियर लीग WPL 2023 Live Streaming MI-W vs RCB-W Dream11 Prediction RCB-W vs MI-W Dream11 Prediction Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore dream 11 team मुंबई इं
Advertisment
Advertisment