MI vs RCB Live : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का 25वां मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब बेंगलुरु की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. MI ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है. मुंबई ने पीयूष चावला की जगह श्रेयस गोपाल को प्लेइंग11 में शामिल किया है. वहीं RCB की टीम 3 बदलाव के साथ उतरी है. विल जैक्स को डेब्यू का मौका मिला है. वहीं महिपाल लोमरोर विजय कुमार विशक को प्लेइंग11 में शामिल किया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेइंग 11 :
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपली, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमरा, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : इस देश में आखिर क्यों बैन है आईपीएल देखना? वजह जानकर होगी हैरानी
मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हेड टू हेड (MI Vs RCB Head To Head)
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 32 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से मुंबई ने 18 और आरसीबी ने 14 मुकाबले जीते हैं. मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु का हाईस्कोर 235 है, जबकि आरसीबी के खिलाफ मुंबई का हाईस्कोर 213 है. दोनों के बीच खेले गए पिछले पांच मैचों में से 4 मैच RCB ने जीते हैं.