Mumbai Indians vs Rajasthan Royals Playing 11 : मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज आईपीएल 2024 का 14वां मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस सीजन में मुंबई इंडियंस पहली बार अपने घर पर खेलने उतरेगी. एक तरफ मुंबई जीत का खाता खोलने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. वहीं राजस्थान की अगुवाई संजू सैमसन करेंगे. तो चलिए जानते हैं कि दोनों टीमें इस मैच में किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकती है.
कैसी रहेगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां बल्लेबाजों की चांदी रहती है. गेंद, पिच करने के बाद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. चिन्नास्वामी के साथ, इस वेन्यू पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं. इसलिए मुंबई और राजस्थान के बीच आपको एक हाईवोस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जो गगनचुंबी छक्कों से आपको भरपूर इंटरटेन कर सकते हैं. इसके अलावा, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई होती है. तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं.
टॉस जीतकर क्या चुनना चाहिए?
वानखेड़े स्टेडियम में दूसरी पारी में ड्यू अहम भूमिका निभाती है. इसलिए टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना पसंद करेगा, क्योंकि यहां चेज करना आसान हो जाता है. वानखेड़े स्टेडियम में अब तक 109 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. 59 मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 50 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.
मुंबई और राजस्थान की संभावित प्लेइंग 11
MI की संभावित प्लेइंग 11 : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएजी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, ल्युक वुड.
RR की संभावित प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान.
MI vs RR हेड टू हेड रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 128 मुकाबले खेले गए हैं. इस मैच में 15 मैच मुंबई ने जीते हैं और 12 मैचों में राजस्थान ने जीत दर्ज की है. वहीं, 1 मैच नो रिजल्ट रहा है.