चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) आईपीएल के 13वें सीजन के 20वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ शेख जायेद स्टेडियम में भिड़ने वाली है. मुंबई को अपने पिछले मैच में जीत मिली थी जबकि राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को पांच मैचों में तीन जीत और दो हार मिली हैं. राजस्थान का यह पांचवां मैच होगा और अभी तक खेले गए चार मैचों में उसे दो में जीत और दो में हार मिली है.
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, यशस्वी जायसवाल, टॉम करन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट
मुंबई इंडियंस: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह
आईपीएल में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 21 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. दोनों के बीच खेले गए 21 मुकाबलों में मुंबई और राजस्थान दोनों ही टीमों ने 10-10 मैच में जीत दर्ज की है. साउथ अफ्रीका में साल 2009 में खेले गए आईपीएल के दूसरे सीजन में मुंबई और राजस्थान के बीच होने वाला एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2008 की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स के पिछले 5 मैचों की बात करें राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा काफी भारी है. राजस्थान ने बीते 5 में से 4 मैचों में जीत दर्ज की है तो मुंबई को केवल एक ही मैच में जीत मिली. मुंबई और राजस्थान के बीच आखिरी बार 2019 में भिड़ंत हुई थी, जिसमें राजस्थान ने मुंबई को 5 विकेट ढेर किया है. अबु धाबी में होने वाले मैच में उम्मीद किसी उलटफेर की हो रही है. देखना होगा ये आंकड़ा किस तरह और कैसे बदलता है.
Source : Sports Desk