Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Head to Head : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2024 के 55वें मुकाबले में भिड़ंत होगी. दोनों टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. एक और जहां मुंबई के लिए प्लेऑफ के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं, वहीं हैदराबाद यहां एक और जीत दर्ज करके प्लेऑफ के करीब पहुंचना चाहेगी. मुंबई ने इस सीजन 11 में से सिर्फ 3 मैच जीती है. जबकि हैदराबाद इस सीजन 10 में से 6 में जीत हासिल कर प्वाइंटस टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं इस सीजन यह दूसरा मौका होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी.
आईपीएल 2024 के 8वें मुकाबले में MI vs SRH की भिड़ंत हुई थी. इस मुकाबले को हैदराबाद ने 31 रनों से अपने नाम किया था. यह एक हाई स्कोरिंग मुकाबला था. पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने 20 ओवर में 277 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई इंडियंस भी 246 तक पहुंचने में सफल रही थी. ऐसे में एक बार फिर दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है.
मुंबई और हैदराबाद की हेड टू हेड रिकॉर्ड (MI vs SRH Head to Head Records)
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें दोनों के बीच अबतक 22 आईपीएल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें से 12 बार मुंबई ने जीत दर्ज की है. जबकि 10 बार सनराइजर्स हैदराबाद जीतने में कामयाब रही है.
कैसी होगी वानखेड़े स्टेडियम की पिच?
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है. अब यदि, वानखेड़े की पिच की बात करें, तो हर कोई ये बात अच्छी तरह जानता है कि इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है. यहां पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह आती है. इतना ही नहीं छोटी बाउंड्री होने के चलते बल्लेबाज जमकर रन बटोरते हैं. इस मैदान पर आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगे हैं. इसके अलावा, वानखेड़े में स्पिनर्स की काफी पिटाई होती है. हालांकि तेज गेंदबाज कारगर साबित होते हैं.